- भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हुई संपन्न
- जिला परिषद व ब्लॉक समिति के लिएं शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हुई मतगणना
- ग्रामीण मतदाताओं से किए वायदों को निभाने के लिए करेंगे जी-तोड़ मेहनत
- आम नागरिकों ने कहा : ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए जिला पार्षदों से है उम्मीद
- ऊजार्वान युवाओं के चुनाव जीतकर आने से बंधी है ग्रामीण विकास की आंस : नागरिक
- 30 अक्तूबर को प्रथम चरण के तहत भिवानी सहित 10 जिलों में जिला परिषद व बीडीसी के चुनाव
- भिवानी जिला में 6 स्थानों पर हुई मतगणना
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा पंचायती राज चुनाव के जिला परिषद व ब्लॉक समिति के परिणाम आज मतगणना के बाद घोषित कर दिए गए। भिवानी जिला के 22 जिला परिषद के लिए 243 उम्मीदवार व 144 ब्लॉक समिति सीटों के लिए 707 उम्मीदवार मैदान में थे। मतगणना सुबह 8 बजे से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई थी। मतगणना एजेंट, मतगणना कर्मचारी व अधिकारियों को सुबह सुरक्षा व्यवस्था जांच के बाद मतगणना केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। भिवानी के हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में जिला स्तरीय मतगणना केंद्र बनाया गया था।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा पंचायत चुनाव मतगणना: जानिए कहां से किसकी हुई जीत
भिवानी जिला के जिला परिषद के वार्ड-1 से कृष्ण कुमार, वार्ड-2 से राहुल मुंढ़ाल, वार्ड-3 से पूनम, वार्ड-4 से रूपेंद्र, वार्ड-5 से प्रीति सांगा, वार्ड-6 से अभिषेक पहाड़ी, वार्ड-7 से उषाकिरण, वार्ड-8 से शीला, वार्ड-9 से अमित नंबरदार, वार्ड-10 से सुमेश, वार्ड-11 से राजबाला, वार्ड-12 से अनिता देवी, वार्ड-13 से राजसिंह, वार्ड-14 से रामनिवास, वार्ड-15 से श्वेता, वार्ड-16 से नरेंद्र, वार्ड-17 से सुनील, वार्ड-18 से रविंद्र, वार्ड-19 से सुनीता कुमारी, वार्ड-20 से महेंद्र, वार्ड-21 से मंजू रानी तथा वार्ड-22 से मुकेश कुमार विजयी घोषित किए गए। भिवानी जिला में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव की मतगणना 6 स्थानों भिवानी, लोहारू, बहल, सिवानी, तोशाम व बवानीखेड़ा में बने मतगणनों केंद्रों पर की गई।
भिवानी के वार्ड-19 से जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय सिंह गोठड़ा की धर्मपत्नी संतोष चुनाव हार गई। वही भाजपा समर्थित अभिषेक पहाड़ी सबसे अधिक लगभग चार हजार मतों से चुनाव जीते है। भिवानी के नवनियुक्त जिला पार्षद पूनम, अभिषेक व प्रीति ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव के बाद शांतिपूर्ण तरीके मतगणना संपन्न हुई है। जिसमें उन्हे विजेता घोषित हुई है। यह जीत उनके वार्ड की जनता की जीत है तथा वे अपने वार्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी, गली निर्माण, जरूरतमंदों के परिवार पहचान पत्र व आयुष्मान कार्ड बनवाने संबंधी कार्यो को प्राथमिकता देंगे तथा गांव के विकास को स्थानीय लोगों की मदद से गति प्रदान करने का काम करेंगे।
वही भिवानी निवासी राजबाला व सुकेंद्र ने कहा कि जो उम्मीदवार जीतकर आए है, उनसे ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को विकास की दरकार है। उन्हे उम्मीद है कि विजेता उम्मीदवार नई ऊर्जा के साथ गांव के विकास के लिए काम करेंगे। जिससे ग्रामीण परिवेश का चहुमुखी विकास होगा। गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश के प्रथम चरण में 30 अक्तूबर को 10 जिलों में 1419 पंचायत समिति सदस्यों व 193 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया गया था। जिनका परिणाम आज घोषित किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।