Income Tax Notice: भिवानी के टेंपो चालक को 31 करोड़ रुपये का नोटिस

Bhiwani News
Bhiwani News: सिविल लाईन थाना में शिकायत दर्ज करवाकर न्याय की मांग करते टैंपो चालक।

इंकम टैक्स विभाग ने थमाया नोटिस : एकाउंट से 31 करोड़ से अधिक रुपये की ट्रांजेक्शन | Bhiwani News

  • भिवानी के गांव प्रहलागढ़ निवासी चालक राजसिंह ने की न्याय की मांग

भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Income Tax Notice: भिवानी जिले के गांव प्रहलादगढ़ निवासी टेंपों चालक को इंकम टैक्स विभाग की तरफ से 31.67 करोड़ रुपए का नोटिस थमाया गया। नोटिस में लिखा कि जीएसटी नंबर लेने के बावजूद जीएसटी नहीं भरा, जबकि अकाउंट में एक साल में 31 करोड़ से ज्यादा की ट्रांजैक्शन की। ड्राइवर के मुताबिक वह कभी जीएसटी आॅफिस गया ही नहीं। दिल्ली में फर्जी तरीके से उसका खाता खोला गया। उसने तो कर्ज लेकर टेंपो ले रखा है। एक दिन में 500 से 1000 रुपए कमाता है। इतनी ट्रांजैक्शन तो संभव ही नहीं है। विभाग ने ड्राइवर से 15 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा था। जवाब न देने पर कार्रवाई की बात कही थी। Bhiwani News

ड्राइवर ने वकील के जरिए जवाब दे दिया है। इसके साथ पुलिस के पास भी पहुंचा। टेंपो के ड्राइवर राज सिंह को इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 25 मार्च को नोटिस भेजा। नोटिस में लिखा- सेंट्रल बोर्ड आॅफ डायरेक्ट टैक्सेस ने जानकारी इकट्ठी की है, जिसमें सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 2020-21 से संबंधित वित्तीय लेन-देन किए हैं। फर्जी लेन देन सहित कुल कारोबार 31 करोड़ 67 लाख 10 हजार 873 रुपए का किया है। नोटिस में लिखा कि 2020-21 के लिए अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया। जबकि 31.67 करोड़ रुपए के अस्पष्टीकृत क्रेडिट किए हैं। 15 अप्रैल तक जवाब दें। जवाब न देने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।

राज सिंह ने बताया कि परिवार में पत्नी और 2 बच्चे हैं। बेटी बड़ी है, जबकि बेटा छोटा है। बेटी की शादी हो चुकी है। बेटा अभी पढ़ रहा है। उसके पास एक टाटा 407 है (टेंपो), जो बैंक से लोन पर ले रखा है। 25 मार्च को वाया पोस्ट उसे इंकम टैक्स का नोटिस मिला। इस नोटिस को देख वह हैरान रह गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पैन कार्ड व आधार कार्ड का फर्जी इस्तेमाल करके जीएसटी नंबर लिया। जो दिल्ली के करावल क्षेत्र स्थित राहुल प्लास्टिक शॉप पर रजिस्टर है। उसके पास कोई जीएसटी नंबर नहीं है और न कभी नंबर नहीं लिया। Bhiwani News

रिश्तेदार श्रीकृष्ण यादव ने कहा कि उन्होंने अब नोटिस का जवाब दे दिया है। इसकी शिकायत देने के लिए वे भिवानी के साइबर क्राइम थाने में पहुंचे। जहां पर उनकी शिकायत नहीं ली गई। पुलिस वालों ने कहा कि वे नोटिस का जवाब दे दें। वहां से जांच के लिए आएगा तो जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें:–Noida School Bus Accident: स्कूली बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, मचा हाहाकार