जिले के गांव डूडीवाला का रहने वाला है अमित
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। अगर हौंसले बुलंद हों और इंसान हिम्मत रखें तो मंजिल को हासिल कर लेता है। कुछ ऐसे ही बुलंद हौसलों ने एक गरीब किसान के बेटे को इसरो तक पहुंचा दिया है। हम बात कर रहे हैं भिवानी जिले के गांव डूडीवाला निवासी अमित शर्मा की, जिन्होंने अपनी मेहनत के बूते पर बतौर वैज्ञानिक इसरो में जगह बनाई है।
गाँव से शुरू हुआ पढ़ाई का सफर
ग्रामीण तबके में स्थित सरस्वती विद्या विहार आसलवास दुबिया के स्कूल में अमित शर्मा ने 12वीं तक तालीम हासिल की थी और सपना संजोया कि वैज्ञानिक बनकर देश सेवा करेगा। उस सपने को साकार करने के लिए पिता ने कर्ज लिया तो स्कूल के प्रबंध निदेशक ने भी समय-समय पर सहायता की। इस विद्यार्थी की मेहनत का परिणाम है कि उसने इसरो में जगह बनाई। इसरो में वैज्ञानिक चुने जाने पर स्कूल पहुंचे अमित शर्मा का विद्यार्थियों, स्कूल स्टाफ, स्कूल प्रबंधन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजवीर सिंह ने विद्यार्थी की यादों को ताजा किया तो अमित शर्मा ने भी अपनी उपलब्धियों का श्रेय विद्यालय स्टाफ व अपने माता-पिता को दिया।
किस्मत से ज्यादा काम करती है मेहनत
प्रबंध निदेशक राजवीर सिंह के अनुसार इंसान हिम्मत के बूते पर कुछ भी हासिल कर सकता है तो वहीं दूसरी ओर अमित शर्मा ने बताया कि किस्मत कम काम करती है और मेहनत ज्यादा काम करती है। इन्सान को मेहनत पर विश्वास करना चाहिए। अमित शर्मा का कहना है कि स्पेस में बहुत सारी संभावनाएं हैं तथा वह इस क्षेत्र में देश के लिए काम करना चाहता है।