दर्जनों की संख्या में पुलिस वाहनों ने लिया हिस्सा
-
सार्वजनिक स्थानों पर चलाया चैकिंग अभियान
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की अनुपालना को लेकर भिवानी पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च (Police Flag March) निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। भिवानी के लघु सचिवालय से शुरू होकर फ्लैग मार्च शहर के सभी मुख्य चौराहों तक पहुंचा। इस दौरान पुलिस दर्जनों की संख्या में वाहनों में सवार पुलिस पार्टी ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर चैकिंग अभियान भी चलाया।
जानकारी देते हुए भिवानी के उप पुलिस अधीक्षक विरेंद्र सिंह ने बताया कि भिवानी नगर परिषद चुनाव को लेकर भिवानी शहर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसी बात का संदेश देने के लिए भिवानी पुलिस ने दर्जनों वाहनों में सवार होकर फ्लैग मार्च निकाला है, ताकि लोगों के बीच बेहतर कानून व्यवस्था का संदेश जाए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के सही अनुपालना के लिए भिवानी शहर में 10 नाके लगाए गए हैं। शहर में हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार का संदिग्ध हथियार या सामान पाए जाने पर उसकी जब्ती की जा रही है। सभी लाईसेंसधारी हथियार धारकों को अपने हथियार पुलिस में जमा करवाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। भिवानी पुलिस ने आज के इस अभियान में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक पार्कों व होटलों व धर्मशालाओं में चैकिंग अभियान भी चलाया है।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के पाए जाने पर उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है, ताकि नगर परिषद चुनाव में कोड आॅफ कंडक्ट की अवहेलना न हो। उन्होंने बताया कि कोई भी आम नागरिक चुनाव के दौरान अवैध रूप से मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से पैसे या शराब बांटने की शिकायत संबंधित पुलिस थाने या 112 नंबर पर फोन करके दे सकता हैं। इसके अलावा रिर्टनिंग अधिकारी को भी इसकी सूचना दी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि भिवानी पुलिस आम जनता से भी आदर्श आचार संहिता की पालना की अपील करती है, ताकि भिवानी नगर परिषद के चुनाव बगैर किसी बाधा के शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित करवाए जा सकें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।