नो पार्किंग में खड़े वाहनों का काटा चालान, कई जब्त
- सीमित दायरे में ही समान रखें दुकानदार, नहीं तो दर्ज होगा मुकदमा : इंस्पेक्टर बलदेव सिंह
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। नगरपरिषद व भिवानी पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से पहले भी कई बार शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, लेकिन दुकानदार पुलिस की हिदायत को नजरअदांज करते हुए फिर से अतिक्रमण का दायरा बढ़ाते हुए सड़क को घेरने में लग जाते हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार बढ़ते अतिक्रमण के प्रति प्रशासन सख्त मूड में दिखाई दे रहा है तथा पुलिस टीम द्वारा नियमों की उल्लंघना करने पर मुकदमा दर्ज करने की बात भी कही गई है।
यह भी पढ़ें:– प्रीपेड मीटर लगवाएं वरना कटेगा कनेक्शन
भिवानी के मुख्य बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण व राहगीरों की परेशानियों को देखते हुए भिवानी के मुख्य बाजार, बिचला बाजार में बुधवार को नगरपरिषद व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान नो पार्किंग में खड़े वाहनों का भी चालान किया गया तथा कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया। इसके साथ संयुक्त टीम द्वारा अपील करते हुए कहा कि दुकानदार अपनी दुकान के सामान को सीमित दायरे के अंदर रखें, ताकि बाजार में भीड़ ना हो तथा लोगों के आवागमन में सुगमता बनी रहे।
नियम उल्लंघन तो बख्शेंगे नहीं
टीम की अगुवाई कर रहे इंस्पेक्टर बलदेव सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निदेर्शानुसार भिवानी शहर के मुख्य बाजार व बिचला बाजार में नगर परिषद व पुलिस प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के साथ-साथ नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान काटा जा रहा है और दुकानदारों से अपील करते हैं कि दुकान से बाहर सामान न रखें। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी कोई दुकानदार नियमों की उल्लंघना करता है तो नियमानुसार मुकदमा भी दर्ज होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।