भिवानी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

भिवानी की दिनोद गेट पुलिस ने पकड़ी नशे की भारी खेप

  • दवाईयों के मार्का में प्रतिबंधित प्रदेशों में भेजी जा रही थी शराब
  • कोरियर कंपनी के माध्यम से शराब प्रतिबंधित राज्यों गुजरात व बिहार भेजी जा रही थी शराब
  • शराब की पेटियों पर मिली दवाइयों की नकली बिल्टी
  • चरखी दादरी जिले का बदमाश पकड़ा, अन्य बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें गठित
  • दिनोद गेट चौकी प्रभारी दशरथ सिंह ने पकड़ी भारी मात्रा में शराब, डस्टर गाड़ी में ले जा रही थी शराब
  • पुलिस की कोरियर कंपनी से अपील, कहा : जांच के बाद ही डिलीवरी करें कोरियर कंपनी

भिवानी। (सच कहूँ न्यूज) देश के कुछ राज्य सरकारें अपने राज्य में भले ही शराब को प्रतिबंधित किए हो, परन्तु शराब पीने वालों ने इन प्रतिबंधों का भी तोड़ ढूंढ़ लिया है। (Bhiwani) अब ये शराबी कोरियर के माध्यम से दवाई के कार्टून में इन शराब की बोतलों को मंगाकर सेवन करते है। ऐसा ही एक मामला भिवानी पुलिस ने नशीले पदार्थो के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पकडऩे में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें:– दहशत में लुधियाना, जूता व्यापारी की सुआ घोंपकर हत्या, लाखों रुपए लूटकर हुए फरार

भिवानी के देवसर चुंगी पर मुखबीरों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक डस्टर गाड़ी से 144 बोलत शराब 8 कॉर्टूनों में भरी हुई बरामद की है। इन कॉर्टूनों पर दवाई का स्टीकर लगा हुआ था तथा इन्हे कोरियर द्वारा शराब प्रतिबंधित राज्यों गुजरात व बिहार में भेजा जाना था। भिवानी पुलिस को जब इस मामले की भनक पड़ी तो उन्होंने देवसर मोड पर नाकाबंदी करते हुए चिह्नित डस्टर गाड़ी को ड्राईवर सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गाड़ी चला रहा शख्स लोकेश ने बताया कि वह मूलरूप से दादरी जिला के पैंतावास का निवासी है। इन शराब की बोतलों को वे पिछले चार-पांच महीनों से गुजरात व बिहार में भेजता था। जहां पर शराब खरीदना व बेचना पहले से ही प्रतिबंधित है। इसके लिए वह शराब की बोतलों को दवाईयों के कार्टून में पैक करता तथा उन पर दवाई का स्टीकर लगाकर कागजात पूरे करता तथा उन्हे कोरियर कंपनी के माध्यम से ग्राहकों तक भेज देता।

भिवानी के दिनोद गेट चौकी प्रभारी दशरथ सिंह ने बताया कि मुखबरी के आधार पर पकडा गया लोकेश पिछले चार-पांच माह से शराब प्रतिबंधित राज्यों गुजरात व बिहार में शराब की सप्लाई करता था। (Bhiwani) जिसे आज आठ कार्टून दवाई के स्टीकर लगे हुए बरामद किए है। प्रत्येक कॉर्टून में 18 बोतलें थी। इस प्रकार 144 बोतलें महंगी किस्म की शराब पकड़ी गई है। यह ऑनलाईन माध्यम से कोरियर वालों को सामान की सप्लाई की सूचना देता था। सभी बिल्टी व कागजाद दुरूस्त रखकर दवाईयों के कार्टून का स्टीकर लगाकर इन्हे भिवानी, रेवाड़ी व अन्य जिलों से दूसरे राज्यों में सप्लाई करता था। भिवानी पुलिस ने कोरियर कंपनी वालों से भी अपील की है कि वे बड़े पैमाने पर यदि कोई व्यक्ति कार्टून भेजता है तो उसकी जांच कर लें तथा भेजने वालों की पहचान पत्र रख ले तथा संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचित करें, ताकि अवैध नशों पर अंकुश लगाया जा सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।