भिवानी महेन्द्रगढ़ लोस सीट : शिक्षा बोर्ड के बाहर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक

Bhavani Mahendragarh seat seat:

सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना प्रक्रिया

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए भिवानी प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी और भाजपा से धर्मबीर सिंह के भाग्य का फैसला होगा। मतों की गिनती को लेकर चप्पे-चप्पे पर हरियाणा पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगे, वही आईआरबी व बीएसएफ की कंपनियां भी मोर्चे पर डट गई हैं। एसपी गंगाराम पूनिया का दावा है कि सुरक्षा के सभी प्रबंध पुख्ता है और आमजन को कहीं कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

27 में से 16 हजार सर्विस वोटर्स की भी होंगे शामिल

लोकसभा चुनावों के दंगल में उतरे पहलवान रूपी उम्मीदवारों के लिए अब हर एक मिनट भारी पड़ने वाली है। अब बहुत कम समय बचा है जब लोकसभा दंगल के पहलवानों की जीत-हार तय होगी। बात करें भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा की तो यहां पर 12 मई को 16 लाख 27 हजार 334 में से 11 लाख 47 हजार 48 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। वहीं 26 हजार में से 16 हजार सर्विस वोट भी प्रशासन के पास पहुंचे हैं। भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा में भिवानी के तीन व दादरी जिला के दो विधानसभाओं की मतगणना भिवानी शिक्षा बोर्ड तथा महेन्द्रगढ़ जिला के सभी चारों विधानसभाओं की मतगणना महेन्द्रगढ़ आईटीआई में होगी। बात करें भिवानी में होनी वाली पांच विधानसभाओं की मतगणना की तो यहां मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

डीसी अंशज सिंह ने बताया कि इस बार 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। 16 हजार सर्विस वोट आए हैं और हर विधानसभा के पांच बूथों की ईवीएम व वीवीपैट के मतों का मिलान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे में मतगणना में कोई गड़बड़ ना हो इसलिए जल्दबाजी की बजाय ध्यान से मतगणना की जाएगी। इसलिए परिणाम पिछली बार की बजाय कुछ देरी से आएंगें। उन्होंने बताया कि हर विधानसभा की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए हैं और 17 राऊंडस में मतगणना होगी।

तीन चक्र के घेरे में तैनात रहेंगे सुरक्षा बल

मतगणना को लेकर प्रशासन व पुलिस ने चाक चौबंद प्रबंध किए है। हांसी मार्ग पर शिक्षा बोर्ड के दोनों तरफ नाके लगाए गए हैं। इन नाकों की देख-रेख का जिम्मा पुलिस व अर्धसैनिक बलों के कंधों पर रहेगा। शिक्षा बोर्ड के दोनों तरफ मार्ग पर बैरिकेड लगाए गए हैं। इस रास्ते से आम वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। शिक्षा बोर्ड से शहर की तरफ आने वाले मार्ग पर हुडा सेक्टर-13 मोड़ पर बैरिकेट लगाए गए हैं, जबकि हांसी की तरफ जाने वाले मार्ग पर नहर के पास बैरिकेट लगाए गए हैं। मतगणना केंद्र तक पहुंचने के लिए अधिकृत व्यक्ति को भी आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। मतगणना के लिए शिक्षा बोर्ड परिसर को तीन चक्रों में घेरा गया है। पहले चक्र में हरियाणा पुलिस, दूसरे चक्र में केंद्रीय सुरक्षा बल व अंतिम चक्र में अर्धसैनिक बल तैनात रहेगा।

मतगणना केंद्र व नाकों पर तैनात रहेंगे डीएसपी व इंस्पेक्टर : एसपी

भिवानी। एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि हर मतगणना केंद्र व आसपास के नाकों पर डीएसपी व इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आईआरबी व बीएसएफ की कंपनियां भी तैनात रहेंगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड के बाहर मुख्य मार्ग पर केवल भारी व्यवसायिक वाहनों के आवागमन को डायवर्ट किया है। आम वाहन रोजाना की तरह आते-जाते रहेंगें। किसी भी आमजन को मतगणना के दौरान आवागमन में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।