भिवानी के जवान को मिला राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक

BSF, Presidential Police Gallantry, Medal, Haryana

नक्सलियों को उतारा था मौत के घाट

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भिवानी जिले के गाँव सूई निवासी बीएसएफ जवान अनिल गहलोत को उनके अद्म्य साहस के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने के बाद गाँव में जवान का भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि बहादुर जवान ने छत्तीसगढ़ में अपने दल के साथ दो नक्सलियों को ढेर कर बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया था।

गाँव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

सिपाही अनिल ने कहा कि यह सम्मान पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। मगर अभी भी बीएसएफ व दूसरे अर्धसैनिक बलों को और ज्यादा तवज्जो दिए जाने की जरूरत है। गाँव के सरपंच प्रवीण गहलोत ने कहा कि ऐसे वीर सैनिकों की बदौलत ही हम चैन की नींद सोते हैं। वही प्रशासन की ओर से पहुंचे एडीसी धीरेन्द्र खड़गटा ने कहा कि बड़े गौरव की बात है कि भिवानी के एक सैनिक को यह मैडल मिला है। सरकार समय-समय पर वीरों को सम्मानित कर रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।