शरीर छोड़ने के 6 घंटे के अंदर हो सकता है नेत्रदान: मनीष इन्सां
Eye Donation: भिवानी ( सच कहूँ/ इन्द्रवेश)। आंखें है तो जगत है, क्योंकि हम आंखों से ही इस सारे जगत को देख पाते है। जब किसी के पास आंखें ना हो तो उसके पास दान दी गई आंखों से देखना ही एकमात्र उपाय बचता है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के तहत डेरा सच्चा सौदा ने ऐसे नेत्रहीन लोगों के लिए आई डोनेशन समिति का गठन किया हुआ है, जो मृत्यु उपरांत आंखें दान लेने की प्रक्रिया को ना केवल पूरा करवाती है, बल्कि जीवित व्यक्ति का आंखे दान करने की इच्छा होने पर उसका फॉर्म भरवाने का काम भी करती है। Bhiwani News
देश भर में डेरा सच्चा सौदा द्वारा विभिन्न ब्लॉकों की आई डोनेशन समितियां
भिवानी की आई डोनेशन समिति नेत्रदान में इन्ही मायनों में अपने आपको अपने बेहतरीन कार्यो के बल पर अलग खड़ा करती है। देश भर में डेरा सच्चा सौदा द्वारा विभिन्न ब्लॉकों की आई डोनेशन समितियां नेत्रदान का कार्य करती है, इनमें भिवानी आई डोनेशन समिति ने हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा देश भर में पंजाब के मलोट के बाद द्वितीय स्थान प्राप्त कर डेरा सच्चा सौदा दरबार से स्मृति चिह्न प्राप्त किया है। 24 फरवरी को सरसा दरबार से स्थानीय तोशाम रोड़ स्थित मानवता भलाई केंद्र में लौटने पर नेत्रदान समिति सदस्यों का भिवानी ब्लॉक के डेरा प्रेमियों ने स्वागत कर उनके इस कार्य की प्रशंसा की। इस दौरान डेरा प्रेमियों द्वारा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन भी किया गया।
नेत्रदान समिति ब्लॉक भिवानी के जिम्मेवार मनीष इन्सां व जिम्मेवार मनोज इन्सां व पंकज इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से वे नेत्रदान के लिए लोगों को प्रेरित करते है । नेत्रदाता व्यक्ति की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों द्वारा सूचित करने पर उनकी सहमति से नेत्रदान करवाते है। इसके लिए वे नेत्र चिकित्सकों के पास सूचना भेजते है तथा नेत्रदाता के परिजनों की सहमति लेते है। जिसके बाद मृत्यु के तीन से 6 घंटे बाद तक नेत्रदान संभव हो पाता है। इसके लिए नेत्रदाता के परिजनों को समय पर उन्हे सूचना देनी होती है, ताकि नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकें। Bhiwani News
2009 से नेत्रदान की अलख जगा रही है समिति | Bhiwani News
उन्होंने बताया कि उन्होंने वर्ष 2009 से लेकर 2025 तक 96 नेत्रदान भिवानी ब्लॉक से करवाएं। भिवानी ब्लॉक की इन्ही उपलब्धियों के चलते उन्हे देश भर में दूसरा व हरियाणा में प्रथम स्थान मिला है। इसके अलावा भिवानी ब्लॉक पांच बोडी डोनेशन भी करवाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि यह उनके ब्लॉक के लिए गौरव का विषय है कि नेत्रदान समिति भिवानी को देश भर में द्वितीय व हरियाणा में प्रथम स्थान मिला है।
इससे प्रेरित होकर लोगों में नेत्रदान के प्रति रूझान बढ़ेगा तथा नेत्रदान की हुई आंखें दृष्टिबाधितों के लिए वरदान साबित होंगी। इस मौके पर नामचर्चा के दौरान नेत्रदान का प्रण भी साध-संगत को दिलाया गया। इससे पूर्व नेत्रदान समिति के सदस्य हाथों में ट्रॉफी खुली गाड़ी में खुशी मनाते हुए मानवता भलाई केंद्र पहुंचे।
इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर पूर्व एसडीओ जगदीश इन्सां, ब्लॉक भंगीदास राजू मिस्त्री, 15 मैंबर प्रदीप इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, भीम इन्सां, सोम इन्सां, कशिश इन्सां, 15 मैंबर ललित, 85 मैंबर बहन वनिता, 85 मैंबर बहन शीला ढींगड़ा, 15 मैंबर बहन सुमन यादव, वीना, संतोष, सविता, ममता, लक्ष्मी, सेवादार राजेंद्र कालड़ा, ब्लॉक सेवादार राजू इन्सां, छत्रपाल, 85 मैंबर पंकज कथूरिया व 85 मैंबर बहन पुष्पा व शीला, राकेश पिलानिया मौजूद रहे। Bhiwani News