भीमा कोरेगांव हिंसा: एनआईए की याचिका पर सुनवाई छह जुलाई तक स्थगित

Bhima Koregaon Violence

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की याचिका पर सुनवाई छह जुलाई के लिए स्थगित कर दी है। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नज़ीर की खंडपीठ ने शुक्रवार को एनआईए को याचिका की प्रति मामले के आरोपी सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा के वकील को देने के लिए कहा है। न्यायालय ने कहा कि इस बीच दिल्ली उच्च न्यायालय के 27 मई के आदेश पर रोक जारी रहेगी। शीर्ष अदालत ने गत दो जून को गौतम नवलखा मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी थी।

Supreme-Court

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।