बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज) आज बुलन्दशहर के प्रधान फार्म हाऊस पर श्रद्धाँजलि सभा का आयोजन किया गया। (Bulandshahr) भारत बंद आंदोलन 2018 में शहीद हुए 13 लोगों को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी। सभा को संबोधित करते हुए भीम वाहिनी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मदन पाल गौतम ने कहा 2 अप्रैल 20 18 के भारत बंद आंदोलन में 13 लोग शहीद हुए उनके परिवारों को चारों प्रदेशों मध्य प्रदेश राजस्थान पंजाब उत्तर प्रदेश की सरकारों से मांग की 13 लोगों के परिवारों को 50 50 लाख रुपए 1-1 सरकारी नौकरी अगर कोई सरकारी कर्ज है उसे माफ किया जाए आजीवन बिजली फ्री दी जाए क्योंकि 13 लोग अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति थे उत्तर प्रदेश में भारत बंद आंदोलन में दर्ज हुए मुकदमे उत्तर प्रदेश सरकार से वापस लेने की मांग की जब पंजाब राजस्थान मध्य प्रदेश सरकार कि सरकारों ने मुकदमे वापस ले लिए उत्तर प्रदेश सरकार से भी 2 अप्रैल 2018 के भारत बंद आंदोलन के मुकदमे वापस लेने की मांग की गई।
ज्ञापन राष्ट्रपति राज्यपाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी बुलन्दशहर के द्वारा ज्ञापन तहसीलदार सदर को प्रधान फार्म हाउस बुलन्दशहर में सोपा गया जनपद में थाना कोतवाली देहात के गांव जटापुर में एक एससी जाति की लड़की के साथ गांव के दबंग जाति के व्यक्ति के द्वारा डेढ़ 2 साल से दुराचार किया जा रहा था उसकी वीडियो क्लिप बनाई गई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ परिवार से माता-पिता भाइयों से लड़की को लाकर देने का दबाव बनाता लड़की की शादी हो गई थाना अरनिया के गांव हबीबपुर में दुराचार की घटना हुई अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हुए थाना कोतवाली खुर्जा नगर के
गांव किसवागड़ी में sc जाति की नाबालिक लड़की के साथ दुराचार की घटना हुई आज तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ इन सभी घटनाओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की आज इस प्रोग्राम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए श्रद्धांजलि सभा में वीरपाल सिंह, त्रिलोकचंद, ढाल सी गज पिपल,सुभाष चंद्र गौतम, मनोज जाटव ,लेखराज सिंह, मंगनलाल गौतम, सुधीर गौतम, बाबूलाल गौतम, सागर कुमार, प्रदीप कुमार, मोहर सिंह, नेताजी वीरपाल सिंह, मुंशीलाल, महेश
कुमार, हुकम सिंह दरोगा जी, राम किशन सैनी, नेताजी सतपाल सिंह, प्रदीप, देवराज सिंह, धर्मपाल सिंह, मुकेश कुमार, जगदीश प्रधान, जय शिव नेताजी, देवेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम, रतन कुमार, रमेश चंद्र, इस्लामुद्दीन सैफी ,नरेंद्र सिंह तोली, मोहित कुमार, धर्मपाल सिंह, ईश्वर चंद, राकेश डीलर, मुकेश नेताजी, संदीप सागर, वीरपाल सिंह पीएनबी, रणवीर सिंह, कैलाश चंद, दयाराम गौतम, बेगराज सिंह, आदेश कुमार, सूरजपाल बौद्ध, शाह फैसल आदि लोगों ने अपने विचार रखे श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सोमबीर सिंह ने की संचालन अर्जुन गौतम समाजसेवी बुलन्दशहर द्वारा किया गया मुख्य रूप से महिलाएं मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।