पीडि़त युवक ने सिद्धमुख थाने में पिता पुत्र के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: रेलवे में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर तीन लाख रुपए हड़पने के आरोप में सिद्धमुख थाना पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज किया है। थाना अधिकारी रामकृष्ण सिद्धू ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक से प्राप्त परिवाद के अनुसार कर्मवीर जाट उम्र 22 साल निवासी गांव भटोड़ ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि गांव के शीशपाल जाट, तथा जोगेंद्र जाट पिता पुत्र हैं जिनके साथ उनकी अच्छी उठ बैठे रही है, तथा 04 जुलाई 2022 को दोनों पिता पुत्र उनके घर आए और कहने लगे कि आप ऐसे ही बेरोजगार घूम रहे हो। हम आपको रेलवे ग्रुप डी में नौकरी लगवा देते हैं। Sadulpur News
रेलवे अधिकारियों से अच्छी सेटिंग है। जिस पर उसने तथा उसके पिता ने उनसे पूछा कि इसके लिए हमें क्या करना होगा तब दोनों ने कहा कि आपको अपनी शैक्षणिक दस्तावेज और तीन लाख रुपए देने होंगे। बातचीत के बाद तथा गांव के होने के कारण पिता पुत्र पर विश्वास कर लिया। तथा झांसे में आकर गांव के प्रमुख लोगों तथा अपने पिता ओर भाई सोमवीर की मौजूदगी में उसने एक लाख रुपए दे दिए। उसके बाद शीशपाल जाट व जोगेंद्र ने कहा कि बाकी दो लाख रुपये ओर दो तब आपका काम हो जाएगा एवं आपकी नौकरी के लिए प्रक्रिया शुरू कर देंगे। जिसके बाद पहाड़सर गांव से मूंग की बिक्री के दो लाख रुपए ओर लाकर घर आए तो शीशपाल ने कहा कि यह रुपए सादुलपुर में एक होटल पर उसका पुत्र जोगेंद्र तथा गांव बुंगी निवासी कैलास बैठा है उसको पहुंचा दो। Sadulpur News
जिस पर दो लाख रुपए उसका भाई प्रमुख लोगों के साथ होटल पहुँचकर कैलास ओर जोगेंद्र को दो लाख रुपए ओर दे दिए। दर्ज मामले में बताया कि समय बीतने के बाद नौकरी नहीं मिली तो दोनों आरोपियों से पैसे की मांग की तो दोनों ने आजकल का कहकर बात डालते रहे। दिनांक 08 जून 2024 को गांव में पंचायत की तो दोनों आरोपियों ने कहा कि नौकरी नहीं लगी है तो पैसे वापस लौटा देंगे ओर कहा कि कैलाश बुंगी ने उनको 08 लाख 34 हजार रुपए की स्टांप पर लिखा पड़ी करके दे रखी है तथा दो दिन का और समय दे दो। दो दिन बाद कैलाश रुपए देने के लिए कह रहा है फिर दो-तीन दिन बाद पैसे मांगे तो आरोपी पिता पुत्र शीशपाल जोगेन्द्र ने पैसे देने से इंकार कर दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Sadulpur News
यह भी पढ़ें:– ट्रम्प का सामना करने से पहले हैरिस ने शुरू की बहस की तैयारी