कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के नेशनल हाइवे पर स्थित भास्कर इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने किया। इस दौरान नसीम कुरैशी, मुशब कुरैशी, फैसल कुरैशी व अनुराग शर्मा द्वारा आसमान में गुब्बारे छोड़े गए तथा मशाल प्रज्ज्वलित की गई। विद्यालय छात्रों द्वारा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत भाषा में एडीएम एवं स्कूल प्रबंधक मोहम्मद नसीम कुरैशी के जीवन के बारे में बताया गया। एडीएम ने विद्यार्थी जीवन के पांच लक्षणों व खेल के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार अलग-अलग खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। Kairana News
एडीएम ने बच्चों को खेलों में प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मेहमानों के स्वागत के लिए संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन स्कूल परिसर में चारों हाउस के बच्चों ने फ्लैग मार्च निकाला और खेल का आरंभ किया। सर्वप्रथम रेस का आयोजन किया गया, जिसमें चारों हाउस के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। सौ मीटर रेस में जूनियर गर्ल्स में प्रथम स्थान रिया व अर्पण, द्वितीय स्थान कशिश व अमीरा तथा तृतीय स्थान नूरानी व इच्छा ने हासिल किया। वहीं, सौ मीटर रेस में जूनियर बॉयज में प्रथम स्थान मोनिस व शाहरुख, द्वितीय स्थान दिलशाद व सोहिन तथा तृतीय स्थान शाद व सुहैब ने प्राप्त किया। Kairana News
सौ मीटर सीनियर गर्ल्स रेस में प्रथम स्थान पर खुशबू, द्वितीय स्थान पर शादिया व तृतीय स्थान पर सानिया रही। सौ मीटर सीनियर बॉयज रेस में प्रथम स्थान वारिस, द्वितीय स्थान फरहान व तृतीय स्थान सुफियान ने प्राप्त किया। 200 मीटर सीनियर बॉयज रेस में प्रथम स्थान वारिस, द्वितीय स्थान सुफियान और तृतीय स्थान फरहान ने प्राप्त किया। इस अवसर पर भास्कर ग्रुप के अध्यक्ष चेयरमैन एमएन कुरैशी एडवोकेट, मैनेजिंग डायरेक्टर एमएफ कुरैशी, एमएम कुरैशी, प्राचार्य डॉ. अमितेश शर्मा तथा प्रधानाचार्य नौशाद अली व इमरान चौधरी, प्रदीप चौहान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए “रिफ्लेक्टर लगाओ जागरूकता अभियान” का आयोजन