जंतर मंतर पर चल रहे महिला पहलवानों के समर्थन में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
कपिल कुमार
Amroha जनपद के हसनपुर में भारतीय किसान यूनियन असली (Wrestlers Protest) ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए यौन शोषण को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई है।
बता दें कि सोमवार को भारतीय किसान यूनियन असली ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम अशोक कुमार शर्मा को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन जिला उपाध्यक्ष चेतन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जा रहा है। जिसके माध्यम से मांग की जा रही है कि महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने वाले मंत्री को सरकार द्वारा हटाया जाए। और महिला पहलवानों द्वारा जंतर मंतर पर दिए जा रहे धरने प्रदर्शन का उन्होंने समर्थन किया है। वहीं उन्होंने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने वाले मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान जयपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, चौधरी समरपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह, जयसिंह, मेवाराम सिंह, टिंकू सिंह, जिला उपाध्यक्ष चेतन सिंह आदि मौजूद रहे।