Airtel: जियो के बाद एयरटेल ने बढ़ाई प्लान दरें

Airtel
Airtel: जियो के बाद एयरटेल ने बढ़ाई प्लान दरें

नई दिल्ली (एजेंसी)। Bharti Airtel Increase Recharge Plan Rates: रिलायंस जियो द्वारा टैरिफ दरों में की गई बढ़ोतरी के बाद अब भारती एयरटेल ने भी अपने प्लान में 15 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है जो 3 जुलाई से प्रवाभी होगी। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भारत में दूरसंचार कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यवसाय मॉडल को सक्षम करने के लिए मोबाइल औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए।

हमारा मानना है कि इसका यह स्तर नेटवर्क प्रौद्योगिकी और स्पेक्ट्रम में आवश्यक पर्याप्त निवेश को सक्षम करेगा और पूंजी पर मामूली रिटर्न प्रदान करेगा। कंपनी ने कहा ” इस प्रकाश में, हम टैरिफ को सुधारने के लिए उद्योग में घोषणाओं का स्वागत करते हैं। एयरटेल (Airtel) 3 जुलाई से अपने मोबाइल टैरिफ को भी संशोधित करेगा। हमने यह सुनिश्चित किया है कि बजट चुनौती वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी तरह का बोझ खत्म करने के लिए एंट्री लेवल प्लान पर बहुत मामूली मूल्य वृद्धि (70 पैसे प्रति दिन से कम) हो। कंपनी ने कहा कि प्री पैड प्लान के साथ ही पोस्ट पैड प्लान में भी बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ें:– यमुनानगर: खनन सामग्री से भरे एक डंपर ने एक बाइक सवार दपंति को कुचला, दर्दनाक मौत