भाकियू अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण का 8 जुलाई को करेगी घेराव: अशोक भाटी 

Ghaziabad News
Ghaziabad News : भाकियू अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण का 8 जुलाई को करेगी घेराव: अशोक भाटी 

भाकियू का एलान: भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर सलारपुर में की  पंचायत, सर्वसम्मति से  प्राधिकरण के घेराव का हुआ निर्णय

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने रविवार को जिला कार्यालय सलारपुर नोएडा में  पंचायत का आयोजन किया। जिसमें किसानों के अहम मुद्दों पर चर्चा   की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक चौधरी रमेश डेढ़ा ने की और संचालन जिला अध्यक्ष अशोक भाटी  ने किया।  मुख्य वक्ता रूप में भाकियू राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, एनसीआर उपाध्यक्ष रविंद्र भगत जी, जिला अध्यक्ष दादरी मनोज मावी, महानगर अध्यक्ष श्रीपाल कसाना, युवा पश्चिमी उपाध्यक्ष पवन चोरौली, आदि भाकियू पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे। Ghaziabad News

यह जानकारी नॉएडा के भाकियू जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने दी। उन्होंने बताया कि पंचायत में  नोएडा प्राधिकरण के जरिए लगातार किसानों की रिहायशी आबादियों  को तोड़े जाने, विद्युत विभाग के जरिए किसानों का शोषण किए जाने और जगह जगह ट्रैफिक पुलिस के जरिए  अवैध उगाही एवं अवैध चालान काटे जाने, जैसे अनेक मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई। आयोजित पंचायत में सर्वसम्मति से सोमवार 8 जुलाई 2024 को विभिन्न आठ  मांगों  को लेकर नोएडा प्राधिकरण का घेराव करने का निर्णय लिया गया। और मुख्य आठ मांगों को लेकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर,पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

यह है नोएडा के किसानों की  मुख्य आठ मांगे  | Ghaziabad News

किसानों की आबादी जहां है जैसी है छोड़ी जाए, जब तक आबादी निस्तारण न हो जाए ध्वस्तीकरण तुरंत रोका जाए।
ग्रामीण आबादी नियमावली में संशोधन करते हुए 450 वर्ग मीटर के स्थान पर 1000 वर्ग मीटर किया जाए जिससे सभी किसानों की आबादी की समस्या समाप्त हो जाए।

3,64.7 बढ़ा हुआ अतिरिक्त मुआवजा एवं 10 फीसदी  आवासीय भूखंड कोई कोर्ट गया या नहीं गया सभी किसानों को दिया जाए जिसे किसानो की चली आ रही मांगों का निस्तारण हो जाए।

4, 1976 से 1997 के किसानों के लिए लाई गई स्कीम 2011 में ड्रा मे शेष बचे सभी किसानों को स्कीम लाकर एक मुस्त प्लॉट का लाभ दिया जाए भूमि अधिग्रहण पर चल रहे पी पी एक्ट के मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाए। नोएडा प्राधिकरण की नौकरी में क्षेत्रीय किसानों के बच्चों की शैक्षिक योग्यता के आधार  नौकरियों में आरक्षण दिया जाए प्राधिकरण द्वारा आवंटित स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों, एवं औद्योगिक क्षेत्र में आवंटन की शर्त के अनुसार किसानों को सुविधा एम रोजगार सुनिश्चित किया जाए। Ghaziabad News

औद्योगिक व्यावसायिक संस्थान में छोटे-छोटे भूखंड एवं डेयरी फार्म योजना निकालकर किसानों को प्राथमिकता के आधार पर भूखंड दिलाया जाए।

गांव की रिहायशी  आबादियों में दर्ज नोएडा प्राधिकरण के नाम को तुरंत हटाया जाए।

गावो के साथ सौतेला व्यवहार न करते हुए ,सेक्टर की तर्ज पर विकास किया जाए एवं उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रखा जाए, आदि समस्याओं  को लेकर भाकियू नॉएडा प्राधिकरण का घेराव करेगी।

पंचायत में यह रहे मौजूद | Ghaziabad News

भाकियू पदाधिकारी धीरेश नंबरदार, दीपक भाटी, रोहित भाटी, संदीप अवाना, विपिन तवर,  सिंहराज गुर्जर, हरेंद्र प्रधान, राजू नागर, कंवर सिंह चपराना, संजय फौजी, राजकुमार, नवनीत खटाना, हरेंद्र नागर, जयप्रकाश मावी, अनिल अवाना, रामवीर हवलदार, रोहित चपराना, दीपक चपराना किन्नी प्रधान राहुल नागर, रवि लोहिया, राम रतन नंबरदार, राजपाल, ब्रह्मसिंह, धीरज यादव, सुंदर यादव, कपिल यादव, नवल प्रधान, लीले राम, वीरू चौरौली, नरेश शर्मा, तरुण बेसोया, शैलेश बेसोया, राकेश चौहान, ललित शर्मा, भूषण शर्मा, भिखारी लाल गुर्जर, राकेश अवाना, रोहित यादव, किशोर अवाना, राहुल कुमार आदि पदाधिकारी और सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– सेवानिवृत पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुआ विदाई समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here