पिछले डेढ़ माह में कई बार हरियाणा के सीएम पंजाब के सरपंचों से कर चुुके हैं मुलाकात्
- पंजाब के सरपंचों व एमसीज का केन्द्र सरकार से करवाया जा रहा कामकाज
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Bharatiya Janata Party: भारतीय जनता पार्टी द्वारा अब से ही पंजाब विधानसभा 2027 के चुनावों की तैयारी भी शुरू कर दी है, जिस कारण ही पंजाब राज्य के साथ लगते पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पंजाब पर ही नजर रखते हुए यहां के लोगों को भाजपा के लिए प्रेरित करना शुरु कर दिया है। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी तो एक बार नहीं बल्कि कई बार पंजाब के सरपंचों व ऐमसीज से मीटिंग तक कर चुके हैं। यहां तक कि पंजाब के संगरूर जिले के सरपंचों को एक घंटे तक हरियाणा सीएम निवास में बैठाकर जहां उनकी आवभक्त (चाय पानी) पिलाया गया, वहीं उनकी कई मांगों को सीएम नायब सैनी ने मौके पर ही स्वीकार कर लिया। Chandigarh News
अब बीते दिन भी लुधियाना के एयरपोर्ट पर पहुंचे नायब सिंह सैनी ने वहां के लोगों के साथ मुलाकात करते हुए न सिर्फ मीटिंग की, बल्कि भाजपा के लिए पंजाब में प्रचार करने के लिए भी आमजन को कहा।
हरियाणा के सीएम नायब सैनी पंजाब के भाजपा नेताओं के भी लगातार संपर्क में हैं व उनको हरियाणा सीएम आवास में बुलाकर मीटिंग भी की जा रही है। सैनी पिछले कुछ महीने से पंजाब में काफी ज्यादा सर्कियता बढ़ा चुके हैं।
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में राजस्थान के सीएम भजन लाल व उनके मंत्री मंडल के सदस्य भी पंजाब राज्य में सर्किय होते नजर आएंगे व राजस्थान के साथ लगते पंजाब के क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे। हरियाणा के कई कैबिनेट मंत्री भी आगामी दिनों में लुधियाना के आसपास दिखाई देंगे तो वहीं पंजाब के कई हिस्सों में भी सर्किय दिखाई देंगे। वहीं हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज पहले से ही अम्बाला के साथ जुड़ते पंजाब में अपनी सर्कियता बढ़ा चुके हैं व पंजाब को लेकर अब उनकी तीखी ब्यानबाजी भी सामने नहीं आएगी। Chandigarh News
एक-एक विधानसभा हलके की दी जाएगी ड्यूटी, हलके में नहीं लेना चाहती भाजपा
भारतीय जनता पार्टी पंजाब में अपना अब सारा फोक्स करते हुए किसी भी विधानसभा हलके को हलके में नहीं लेना चाहती, जिस कारण ही हर विधानसभा हलके में एक इंचार्ज लगाने की तैयारी की जा रही है। हर विधानसभा हलके में कम से कम विधायक या फिर कैबिनेट मंत्री को ही इंचार्ज लगाया जाएगा। पंजाब के साथ लगते क्षेत्रों के सांसदों को जिले की टीम में शामिल करने की तैयारी की जा रही है। पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर हर गांव व बूथ तक पहुंचने के लिए भाजपा डेढ़ साल का समय लेकर चल रही है, इसके लिए अब से ही काम शुरू किया जा रहा है।
हर माह दिल्ली के कैबिनेट मंत्री करेंगे पंजाब में प्रैस कॉन्फ्रैंस | Chandigarh News
अगले 18 महीने में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कम से कम 18 बार पंजाब में जरूर आएंगे, जो शिक्षा व स्वास्थ्य पर ज्यादा फोक्स रखते हुए पंजाब में प्रचार करेंगे, क्योंकि पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य को अपनी उपलब्धि माना जा रहा है। दिल्ली में शुरू की जाने वाली हर तरह की जांच के बारे में पंजाब में भी प्रचार होगा कि कैसे पिछले 12 साल के कार्यकाल दौरान आम आदमी पार्टी ने कौनसे -कौनसे गलत काम किए व उन कामों को लेकर अब कैसे जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– Vande Bharat: बर्फीली वादियों में दौड़ेगी वंदे भारत