हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार की दोपहर को 83 प्रत्याशियों की दूसरी सूची (BJP Candidates second list) जारी की। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, पीलीबंगा से वर्तमान विधायक धर्मेंद्र मोची व नोहर से पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया को टिकट दी गई है। इससे पहले भाजपा ने 9 अक्टूबर को पहली सूची जारी कर 41 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पहली सूची में हनुमानगढ़ जिले की भादरा विधानसभा से पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल के नाम की घोषणा की गई थी। Hanumangarh News
- संगरिया से गुरदीप, पीलीबंगा से धर्मेंद्र व नोहर से अभिषेक को टिकट
- कांग्रेस ने नोहर से अमित चाचाण को दिया टिकट
हालांकि हनुमानगढ़ विधानसभा सीट को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। हनुमानगढ़ विधानसभा को छोड़ जिले की पांच में से चार विधानसभा सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। जिन चारों उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी है वे वही चेहरे हैं जिन पर पिछले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने भरोसा जताया था। तब इन चारों में से संगरिया व पीलीबंगा सीट भाजपा की झोली में आई थी। जबकि नोहर व भादरा में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। नोहर में कांग्रेस तो भादरा में माकपा के प्रत्याशी विजयी रहे थे। Assembly Election 2023
हनुमानगढ़ में पिछले चुनाव में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप को टिकट दी गई थी लेकिन उन्हें भी जीत नसीब नहीं हो सकी। हनुमानगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई और चौधरी विनोद कुमार विधायक बने। उधर, भाजपा की ओर से दूसरी सूची जारी करने के कुछ मिनट बाद ही कांग्रेस ने भी 33 विधानसभा सीटों पर उतारे गए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। इस सूची में हनुमानगढ़ जिले से मात्र नोहर से टिकट फाइनल की गई है। कांग्रेस ने नोहर से वर्तमान विधायक अमित चाचाण को टिकट दी है। BJP Candidates second list
कांग्रेस की ओर से भादरा, संगरिया, पीलीबंगा व हनुमानगढ़ विधानसभा सीटों पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। जबकि भाजपा में हनुमानगढ़ विधानसभा सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है। चर्चा है कि पार्टी को बगावत का डर है इसलिए दूसरी सूची में भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया गया है। वहीं कांग्रेस में वर्तमान विधायक चौधरी विनोद कुमार को तैयारी करने के लिए फोन आ चुका है। हालांकि शनिवार को जारी कांग्रेस की पहली सूची में चौधरी विनोद कुमार का नाम घोषित नहीं किया गया है। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बारिश का अलर्ट!