कोटा। राजस्थान में पूर्व काबीना मंत्री रहे भरत सिंह कुंदनपुर ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल की इस साफगोई की जमकर तारीफ की जिसमें उन्होंने माना था कि प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के दौरान भाजपा प्रदेश कांग्रेस सरकार को गिराने में शामिल है। सांगोद विधायक सिंह ने शाहपुरा (भीलवाड़ा) से भाजपा विधायक मेघवाल को लिखे पत्र में कहा कि “वर्तमान प्रजातांत्रिक व्यवस्था में की जा रही गंदी राजनीति में आपका साहस भरा बयान सराहनीय कदम है। हम सबको पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सच्चाई का साथ देते हुए सही बात सामने रखनी चाहिए अन्यथा जनता का जनप्रतिनिधियों पर से भरोसा पूरी तरह उठ जाएगा। आपका बयान प्रजातंत्र के लिए अच्छा संकेत है।”
उल्लेखनीय है कि मेघवाल ने कहा था कि राजस्थान में जिस तरह हो ट्रेडिंग हो रही है और सरकार गिराने का माहौल बनाया जा रहा है। आरोप_ प्रत्यारोप का दौर जारी है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा को कभी भी ऐसे लोगों की मदद नहीं करनी चाहिए। इस बयान से एकबारगी तो भाजपा भी सकते में आ गई है। इसका जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि मेघवाल राजस्थान के वरिष्ठ विधायक हैं और विधानसभा अध्यक्ष जैसे जिम्मेदार पद को गरिमा के साथ निभा चुके हैं। उनका इस तरह का क थन स्वागत योग्य है और वे बधाई के पात्र हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।