स्वागत के लिए लगाई कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। राहुल गांधी के नेतृत्व में देश भर में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा है, जिसका उद्देश्य देश में नफरत, धार्मिक कट्टरवाद, भय व आपसी भाईचारे के माहौल को बिगाड़ने वाली ताकतों पर कड़ा प्रहार है। यह यात्रा 100 दिन से अधिक समय से लगातार 42 जिलों व 8 प्रदेशों से गुजर चुकी है, जिसको जनता का अपार समर्थन व प्यार मिल रहा है। यह बात आॅल इंडिया कांग्रेस पार्टी द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस अनुसंधान विभाग के राष्टÑीय सह संयोजक कर्मवीर सिंह ने सोमवार को स्थानीय इंद्रा कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर कर्मवीर सिंह ने 21 दिसंबर को प्रदेश के नूह जिला से प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा जिम्मेवारियां भी लगाई।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा प्रदेश में प्रवेश करेगी, जिसका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि देश व समाज को जोड़ने तथा समाज में पैदा हुए आक्रोश व कड़वाहट को दूर करने के प्रयास के साथ राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।