‘‘बाबू तेरे लाडला नै’’ भजन पर थिरकी संगत, देखें आश्रम का नजारा

Barnawa
भंडारे को लेकर श्रद्धालू जोश में

बाबू के लाडला नै सजाया यूपी दरबार, भंडारे को लेकर साध-संगत है तैयार

बरनावा (सच कहूँ/रकम सिंह)। कल रविवार दिनांक 7 मई 2023 को डेरा सच्चा सौदा आश्रम, बरनावा, बागपत, उत्तर प्रदेश में सत्संग माह का भंडारा (Barnawa) धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली एवं हरियाणा से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 85 मेंबर भाई-बहनों ने व्यापक स्तर पर प्रबंध करने प्रारम्भ कर दिए हैं। 85 मेंबरों के जिम्मेदार भाई महेंद्र इन्सां व रामकुमार इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 85 मेंबर भाई-बहनों की ड्यूटी संगत के लिए ट्रैफिक व्यवस्था, आश्रम की साफ-सफाई, साध-संगत के लिए पेयजल, डेकोरेशन, लंगर, कैंटीन आदि की उत्तम व्यवस्था हेतु लगा दी गई है।

Barnawa

सभी समितियों के सेवादार आश्रम में पहुंचकर अपनी-अपनी सेवा में जुट गए हैं। डेकोरेशन समिति के सेवादारों द्वारा जगह-जगह तीनों पातशाहियों के सुंदर-सुंदर आकर्षक स्वरूप लगाए जा रहे हैं। (Barnawa) मार्गों को रंग-बिरंगी लड़ियों व झंडों से सजाया जा रहा है। सफाई समिति के सेवादारों द्वारा समस्त आश्रम को सफाई अभियान चलाकर चकाचक कर दिया गया है। लंगर समिति के सेवादार अभी से संगत के लंगर भोजन की व्यवस्था में लग गए हंै, प्रबंधकों द्वारा संगत को कल भंडारे पर समय से आश्रम में पहुंचने की अपील की गई है, जिससे प्रशासन या साध-संगत को कहीं भी जाम की स्थिति से ना जूझना पड़े।

Barnawa

Barnawa

उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के 75वें ‘स्थापना दिवस’, 16वें ‘जाम-ए-इन्सां दिवस गुरू का’ के पावन अवसर 29 अप्रैल, 2023 को पूज्य गुरू जी ने भेजी 15वीं चिट्ठी में मई महीने में पावन भंडारा मंजूर किया। (Barnawa) चिट्ठी के माध्यम से पूज्य गुरू जी ने बताया कि 1948 के मई महीने में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने सत्संग फरमाया था, इसलिए मई महीने में भी साध-संगत भंडारा मनाया करेगी। पावन भंडारे को लेकर उत्तर प्रदेश की सभी साध-संगत नाच-गाकर पूज्य गुरू जी की रहमतों की खुशियाँ मना रही है।