बठिंडा : नरमे की सरकारी खरीद शुरू करवाने को लेकर भाकियू ने शुरू किया धरना

Protest

नरमे का सरकारी रेट 5450 रुपये है परंतु किसानों से प्राईवेट व्यापारी 4500 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल खरीद रहे नरमा |Protest

बठिंडा/गोनियाना(सच कहूँ/जगतार जग्गा)। भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर ब्लॉक बठिंडा की ओर से (Protest) कुलवंत सिंह ब्लाक प्रधान के नेतृत्व में नरमे की सरकारी खरीद शुरू करवाने के लिए मार्केट समिति कार्यालय गोनियाना मंडी समक्ष धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते वक्ताओं ने बताया कि पिछले एक महीने से नरमा मंडी में आ चुका है परन्तु नरमे की सरकारी खरीद गोनियाना मंडी में अभी तक शुरू नहीं हुई। उन्होंने बताया कि नरमे का सरकारी रेट 5450 रुपये है परंतु किसानों से प्राईवेट व्यापारी 4500 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल नरमा खरीद रहे हैं, जिससे 900 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल किसान को घाटा पड़ रहा है।

संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा | Protest

सरकार की बुरी नीति ऐसी है कि हर साल धरना लगाकर ही नरमे की सरकारी खरीद शुरू करवाई जाती है। इस संबंधी किसान नेताओं की मार्केट समिति के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी हुई और किसानों ने ज्ञापन भी दिया परंतु अधिकारियों ने किसानों की समस्या का कोई हल नहीं किया, जिस कारण धरना अनिश्चितकालीन समय के लिए लगा दिया गया है। ब्लॉक के जनरल सचिव सुखदरशन सिंह खेमूआना ने बताया कि कल गुरूवार को ब्लाक बठिंडा की तरफ से बड़ा जनसमूह कर संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा।

इस मौके रणजीत सिंह, रेशम सिंह, गुरदीप सिंह, सुखमन्दर सिंह, जसवीर सिंह, जगसीर सिंह जीता, राम सिंह, सोहना सिंह, केवल सिंह, गगनदीप सिंह गोन्याना कलां, गुरचरन सिंह, नछत्तर सिंह, करनैल सिंह, भोला सिंह गिल पत्ती, गुरमीत सिंह, छिन्द्र पाल सिंह, गुरपाल सिंह व अन्य किसान वर्कर शामिल हुए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।