सहारनपुर (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी)। रामपुर मनिहारान भारतीय किसान (Farmer) यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित सम्बंधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। सोमवार को स्टार सिटी पैलेस में भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों की समस्याओं पर मंथन किया गया। तहसील अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान ने तहसील इकाई का गठन करते हुए दर्जनों लोगों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई। बाद में युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुचें कार्यकर्ताओं ने एसडीएम संगीता राघव को ज्ञापन सौंपा। Saharanpur News
जिसमे साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन कराए जाने, पैठ बाजार घास मंडी में जर्जर विद्युत तारों को बदलवाए जाने, कई जगहों पर नालियां बंद होने के चलते नगर में हो रही जलभराव की समस्या के समाधान के लिए बंद नालियों को खुलवाए जाने, काफी समय से हाईवे निर्माण कार्य रुका होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हाइवे निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की गई है। एसडीएम ने भाकियू कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि ज्ञापन में दिए गए सभी बिंदुओं की जांच करा कर समाधान हेतु कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उज्जवल चौधरी, पप्पल चौधरी, विजय त्यागी, प्रदीप त्यागी, अमित चौधरी,अब्दुर रहमान, मास्टर साजिद,फजलुर रहमान आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। Saharanpur News
यह भी पढ़ें:– संगरिया में जल्द भरे जायेंगे पशुचिकित्साधिकारी के रिक्त पद : पशुपालन मंत्री