तीतरवाड़ा चौकी प्रभारी के खिलाफ भाकियू तोमर ने खोला मोर्चा

चौकी इंचार्ज की कार्यशैली के खिलाफ धरने पर बैठे आक्रोशित कार्यकर्ता

  • अवैध वसूली व हिटलरशाही के लगाए आरोप, चौकी प्रभारी के तबादले की मांग

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) भाकियू तोमर गुट के कार्यकर्ताओं ने तीतरवाड़ा (Titarwada) पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने चौकी प्रभारी पर अवैध वसूली व तानाशाही के आरोप लगाते हुए चौकी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने चौकी प्रभारी पर गांव में पार्टीबाजी करने के भी गम्भीर आरोप लगाए है।

यह भी पढ़ें:– रोजगार सृजन और मांग दोनों बढ़ाने होंगे

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के दर्जनों कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव वकील चौहान के नेतृत्व में तीतरवाड़ा पुलिस चौकी पर पहुंचे। जहां पर वह चौकी प्रभारी की कार्यशैली के खिलाफ दरा बिछाकर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ताओं ने चौकी प्रभारी पर किसानों व सम्मानित लोगो के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने के आरोप लगाए। उन्होनें चौकी इंचार्ज पर रिपोर्ट दर्ज कराने के नाम पर पीड़ित लोगों से अवैध वसूली करने के भी गम्भीर आरोप लगाए। भाकियू कार्यकर्ताओं के चौकी में धरना दिए जाने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह मौके पर पहुंचे तथा धरनारत भाकियू कार्यकर्ताओं से बातचीत की। कोतवाली प्रभारी के समझाने-बुझाने के पश्चात भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया। उन्होंने सीओ कैराना को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र कोतवाली प्रभारी को सौंपा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष बंटी गुर्जर, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष लीलू शर्मा, युवा जिला प्रभारी समरयाब, युवा ब्लॉक अध्यक्ष फाजिल अली, मुजफ्फरनगर सदर ब्लॉक अध्यक्ष निखिल चौधरी, रिजवान प्रधान, साबिर अली, इकराम चौधरी, रियाज हसन आदि मौजूद रहे।

गांव में बवाल करा सकती है चौकी प्रभारी की कार्यशैली

भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरने के पश्चात एक ज्ञापन-पत्र कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह को सौंपा है। (Titarwada) बताया कि विगत दिनों गांव के ही साबिर नामक किसान के खेत पर कुछ लोगो ने काफी नुकसान कर दिया था, जिसकी शिकायत लेकर वह 03 अप्रैल को शाम आठ बजे चौकी इंचार्ज के पास गए थे। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने शिकायत पर कार्यवाही करने की बजाय उनके साथ में अभद्रता करते हुए चौकी से भगा दिया।

ज्ञापन-पत्र में बताया है कि चौकी प्रभारी की कार्यशैली से गांव में झगड़े व पार्टीबाजी का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते लोगो में आपसी संघर्ष होने की संभावना है, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी। पत्र में पीड़ित किसान के खेत पर हुए नुकसान के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वही, तीतरवाड़ा चौकी प्रभारी ने उनके ऊपर लगाए गए आरोपो को बेबुनियाद बताया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।