चोरी की घटनाओं के राजफाश को लेकर कोतवाली में भाकियू का धरना-प्रदर्शन

Kairana News
Kairana News: चोरी की घटनाओं के राजफाश को लेकर कोतवाली में भाकियू का धरना-प्रदर्शन

झाड़खेड़ी व पंजीठ में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक धरने पर डटे रहे भारतीय किसान यूनियन के सैंकड़ों कार्यकर्ता | Kairana News

  • दस दिनों के अंदर चोरी की वारदातों के खुलासे के आश्वासन पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने समाप्त किया धरना

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव झाड़खेड़ी व पंजीठ में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने से आक्रोशित भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। ट्रैक्टर-ट्रालियों व गाड़ियों में सवार होकर कोतवाली में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने चोरी के खुलासे की मांग करते हुए करीब दो घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। बाद में सीओ व एसडीएम के दस दिनों के अंदर चोरी की वारदातों के खुलासे के आश्वासन पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया। Kairana News

गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे भारतीय किसान यूनियन के सैंकड़ों कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में ट्रैक्टर-ट्रालियों एवं गाड़ियों में सवार होकर कैराना कोतवाली में पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोतवाली प्रांगण में दरा बिछाकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाकियू कार्यकर्ता विगत दिनों गांव झाड़खेड़ी व पंजीठ में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग कर रहे थे। कोतवाली में भाकियू कार्यकर्ताओं के धरना-प्रदर्शन से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने धरना दे रहे भाकियू कार्यकर्ताओं से बातचीत का प्रयास किया, लेकिन वह नही माने। Kairana News

बाद में करीब दो बजे एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव व सीओ सिटी अमरदीप मौर्य धरनारत भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच में पहुंचे तथा उनसे वार्ता की। एसडीएम व सीओ ने दस दिनों की मोहलत मांगते हुए चोरी की घटनाओं के खुलासे का आश्वासन दिया, जिस पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्ति की घोषणा की। इस दौरान राजेश प्रधान, रविन्द्र ऊंचागांव, अखलाक पंजीठ, बिल्लू प्रधान, आशीष चौधरी, नवाब अली, गय्यूर हसन, मेहरदीन, ब्रहमपाल, पुष्कर सैनी, अनुज पंवार, नौशाद, शेरसिंह, हामिद अली, इनाम, मुनव्वर आदि मौजूद रहे। वहीं, सीओ सिटी अमरदीप मौर्य ने बताया कि चोरी की घटनाओं के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है। विभिन्न बिंदुओं पर जांच जारी है। शीघ्र ही चोरी की घटनाओं का राजफाश कर दिया जाएगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Fraud: बैंक खाता खुलवाने के नाम पर ठगने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here