Farmers News: किसान एक रहे, तभी समस्याओं का समाधान होगा: बिजेंद्र सिंह

Ghaziabad News
Ghaziabad News: किसान एक रहे, तभी समस्याओं का समाधान होगा: बिजेंद्र सिंह

भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर मोदीनगर तहसील में भारी हुंकार

  • किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा:पवन चौधरी
  • किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है, अधिकारी तत्काल निस्तारण कराएं: रामकुमार
  • अधिकारी किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें:छोटे चौधरी
  • किसानों ने दस सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम मोदीनगर को ज्ञापन सौंपा

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने मोदीनगर तहसील परिसर में मासिक पंचायत का आयोजन किया। भाकियू प्रदेश उपाध्यक जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,कोषाध्यक्षपवन चौधरी (दुहाई),युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों भाकियू पदाधिकारी और किसान पंचायत में शामिल हुए। और क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा हुई। पंचायत में किसानों को एकजुट रहने का आव्हान किया गया।जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसान एकजुट होकर संघर्ष करें,तभी समस्याओं का समाधान होगा। एकता ही संगठन की और हमारी सबसे बड़ी ताकत है।एकता बनाए रखें। Ghaziabad News

किसान पंचायत में बिजली विभाग और पुलिस विभाग की अनैतिक कार्रवाई का विरोध किया गया।पंचायत में भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,पवन चौधरी,संजीव चौधरी,छोटे चौधरी ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की।उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कहा फसल बेचकर कम चलाए, जमीन को बिल्कुल न बेचा जाए। जमीन किसान की आत्मा है,जमीन के बिना किसान जिंदा नहीं रहेगा। सरकार किसानों की जमीन हड़पने की साजिश रच रही है। फसल और नस्ल बचाने के लिए एक रहेंगे तो मजबूत रहेंगे। किसान को उसकी फसल का दाम नहीं दिया जा रहा, किसानों को कमजोर करने का काम किया जा रहा है।

इस दौरान कुछ युवा किसानों को संगठन की सदस्यता भी ग्रहण कराई गई।

पंचायत के उपरांत संपूर्ण समाधान दिवस में किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम मोदीनगर को ज्ञापन सौंपा । जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों की प्रमुख 10 समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया गया।जिनमें मुख्य रूप से दस मांग है।

ये है किसानों की प्रमुख समस्याएं | Ghaziabad News

  1. बकाया गन्ना भुगतान तत्काल कराया जाए, ब्याज सहित दिलाएं।
  2. आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाया जाए
  3. बिजली के जर्जर तारों और ट्रांसफार्मरों बदले जाएं।
  4. टूटी हुई सड़के रिपेयर या नई बनवाई जाए,गन्ना किसानों को राहत दें।
  5. नहरों की साफ – सफाई किसानों की फसलों की सिंचाई की व्यवस्था कराएं।
  6. किसानों को फसलों की बुआई का समय है डीएपी और यूरिया खाद,बीज आदि उपलब्ध कराया जाए।
  7. किसानों के ट्यूबवेल/नलकूपों से पंखे/मोटर चोरी की वारदातों पर तत्काल अंकुश लगाएं।
  8. बुजुर्ग पेंशन 06 महा से बंद है,शुरू कराई जाए।
  9. गांवों से मृतक पशु उठाने के लिए चार से पांच हजार रुपए की मांग होती है,उसे तुरंत बंद किया जाए।
  10. मोदीनगर में नगर पालिका के जरिए कूड़ा के लिए 150 रुपए लिए जा रहे है बंद किया जाए। आदि समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया।

इस मौक पर यह भाकियू पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे | Ghaziabad News

मासिक पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी,युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, यशवीर सिंह,पवन चौधरी,संजीव (ढींडार), पिंटू चौधरी, सिंटू नेहरा, लक्षित तेवतिया, दीपक तेवतिया, गौरव तेवतिया, अजित चौधरी, सचिन तेवतिया, सतेंद्र तेवतिया, अंकुश तेवतिया, अभिषेक चौधरी, लाला राम बापू, विनोद चौधरी, सुधीर कुमार(रोरी), चंद्रपाल पहलवान, अंसार अली, बिल्लू,रमेश, आलोक चौधरी, खालिद अली, तेजिंदर, सुनील चौधरी, सचिन प्रधान, मलिक, डॉ नजर (नाहल), आसिफ, आज़ाद फौजी की टीम, महेंद्र सिंह तेवतिया आदि सैकड़ों भाकियू पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के इस जिले में 31 दिसंबर के बाद नहीं चलेंगे डीजल ऑटो, सरकार ने जारी किए आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here