किसानों की समस्याओं की अनदेखी न करें अधिकारी: अशोक भाटी 

Noida News
Noida News: किसानों की समस्याओं की अनदेखी न करें अधिकारी: अशोक भाटी 

किसान कुंभ प्रयागराज को लेकर भाकियू ने की समीक्षा बैठक, क्षत्रिय समस्याओं पर की गंभीरता से चर्चा | Noida News

  • किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम बड़े  आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे: परविंद्र अवाना
  • नॉएडाजिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर एवं तीनो अथॉरिटी के सीईओ के साथ 7 जनवरी 2025 को होगी  मीटिंग: सुभाष चौधरी

नोएडा (सच कहूँ न्यूज़)। Noida News: सलारपुर में भाकियू जिला कार्यालय पर भाकियू जिला अध्यक्ष अशोक भाति के नेतृत्व में भाकियू पदाधिकारियों ने संगठन की बैठक कर समीक्षा की। अध्यक्षता चौधरी हंसराज अवाना ने और  संचालन जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया। भाकियू राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, रविंद्र भगत जी, विनोद प्रधान, संदीप अवाना, सिंहराज गुर्जर, संजय अंबावता सहित अन्य लोगों ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए विचार रखे और क्षेत्रीय समस्याएं जैसे, विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध, 5 फीसदी  आवासीय भूखंडों को लेकर मूलभूत सुविधाएं, बारात घर नाली खरंजा, आरसीसी, पानी की सप्लाई प्राधिकरण

द्वारा गांव की अनदेखी तहसील द्वारा नवनिर्माण कार्य में रुकावट, तालाबों का सौंदर्यीकरण, युवाओं के रोजगार, किसान कोटे  के प्लॉटों की स्कीम 1976 के किसानों को ककराले की तर्ज पर बढ़ा हुआ मुआवजा, गांव में कमर्शियल बिल्डिंग में नक्शा नीति का विरोध आदि समस्याओं पर चर्चा की गई। भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी ने संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर 7 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर एवं तीनो अथॉरिटी के सीईओ के साथ मीटिंग में इन सभी मुद्दों पर विचार करने को कहा। एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना ने कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। Noida News

जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने प्रत्येक वर्ष की भांति भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रयागराज में आयोजित 15 जनवरी से 18 जनवरी 2025 राष्ट्रीय चिंतन शिविर, किसान कुंभ प्रयागराज में भारी संख्या में पहुंचने का सभी से आह्वान किया।उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं की अनदेखी न करें अधिकारी ,समय से निस्तारण कराए। इस दौरान अनिल अवाना, विपिन तंवर, सुनील भाटी, जोगिंदर भड़ाना, मदन भाटी, सरफराज खान, आसिफ खान, नरेंद्र मुखिया, सुदेश लोहिया, हरीश अवाना, धीरज यादव, कपिल यादव, नरेश शर्मा, संचित चौहान, निखिल चौहान, अमन सिंह ,प्रकाश बैसोया, लोकेश अवाना, भिखारी गुर्जर, चमन अवाना, राजू नागर, हरेंद्र नागर, अंशुल तंवर, सचिन भाटी, निखिल चौधरी आदि  सैकड़ों भाकियू पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे। Noida News

यह भी पढ़ें:– कोहरे के कारण खेत में उतरी कार से सामान चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here