भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भारतीय किसान यूनियन ने रविवार को कृषि कानूनों का विरोध करने व सिंचाई के पानी की मांग को लेकर पीएम मोदी का पुतला दहन करने का ऐलान किया था। इसी के तहत अपने गांव निमड़वाली से भिवानी आ रहे भाकियू जिला प्रधान राकेश आर्य को पुलिस ने गांव प्रहलादगढ़ ओवरव्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें 6 घंटे बाद रिहा किया गया। इस मौके पर राकेश आर्य ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की मांगों को सुनने की बजाय किसानों की मांग व आंदोलन को दबाना चाहती है, लेकिन किसानों की बावजूद भी भिवानी में किसान नेता जोगेंद्र ताुल के नेतृत्व में पुतला फूंका तथा राकेश आर्य की गिरफ्तारी पर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि आगामी 10 दिनों में कृषि कानूनों का विरोध करने व सिंचाई के पानी की मांग को लेकर पुतला फूंका जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।