भाकियू ने अंबाला में मनाई किसान मसीहा सर छोटू राम की जयंती
- हरियाणा-पंजाब से बड़ी संख्या में रैली में एकत्रित हुए किसान
अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। किसान मसीहा सर छोटू राम की जयंती और किसान आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ पर बुधवार को अंबाला की मोहड़ा अनाज मंडी में रैली निकाली गई। किसान भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के आह्वान पर हरियाणा ही नहीं, पंजाब के किसान भारी संख्या में ट्रैक्टर के साथ रैली में पहुंचे। रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने पहुंचकर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारी बदकिस्मती है कि जय प्रकाश दलाल को कृषि मंत्री का पद दे दिया। कृषि मंत्री इस पद के लिए काबिल नहीं हैं। जब धान खरीदने की बात आई तब भी जेपी दलाल ने धान खरीदने से मना कर दिया था, लेकिन फिर खरीदनी पड़ी। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के नेतृत्व से मांग करेंगे कि काबिल नेतृत्व को आगे लेकर आए। ऐसे लोगों को बाहर निकाल दें।
यह भी पढ़ें:– कश्मीर घाटी में जारी सर्दी का सितम
केंद्र व राज्य सरकार के नाम सौंपेंगे ज्ञापन
पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुरनामसिंह चढूनी ने कहा कि सरकार ने अब तक के सभी केस वापस ले लिए हैं। अब एमएसपी समेत अन्य लंबित मांगों के समर्थन में केंद्र व राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। चढूनी ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लेती तो आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
चढूनी ग्रुप ने जीटी रोड जाम की दी थी चेतावनी
बता दें कि किसान आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ पर चढूनी ग्रुप ने पहले 24 नवंबर को रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी थी, लेकिन रेलवे द्वारा केस वापस लेने के बाद यूनियन ने जीटी रोड जाम करने का ऐलान किया था। लेकिन गृह मंत्री अनिल विज के आश्वासन के बाद रोड जाम करने का फैसला किसानों द्वारा वापिस ले लिया गया।
294 में से 163 मामलों को वापस लेने की मिली मंजूरी
उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन के दौरान हुए 294 में से 163 मामलों को वापस लेने के लिए सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। 98 मामलों को वापस लेने के लिए कोर्ट ने अपनी मंजूरी दी है। इसके अलावा, 4 मामलों की मंजूरी राज्य सरकार से आने बाकी हैं तथा 3 मामले जिला सोनीपत कोर्ट में स्टे पर हैं और एक मामला पलवल जिला में अनट्रेसेबल है। गृह मंत्री ने सभी मामले वापस लेने का आश्वासन किसानों को दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।