सुखपाल खैहरा कांग्रेस का एजेंट, ‘आप’ को खराब करने के लिए आया था: मान

bhagwant mann

आप के वरिष्ठ नेताओं के साथ संगरूर से भरा नामांकन पत्र, गेहूँ कटाई में व्यस्तता के कारण नहीं निकाला रोड शो

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। मैंने तो पार्टी को पहले ही कहा था कि सुखपाल खैहरा कांग्रेस का एजेंट है और आम आदमी पार्टी को बर्बाद करने के लिए पार्टी में आया है। अब बिल्ली थैले से बाहर आ गई और कांग्रेस के समर्थक आप छोड़कर कांग्रेस में जा रहे हैं। यह शब्द सांसद भगवंत मान ने संगरूर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने शुक्रवार को जिला प्रशासनिक परिसर में अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे थे।

मान ने कहा कहा कि हलका मानसा से आम आदमी पार्टी के विधायक नाजर सिंह मानशाहिया सुखपाल सिंह खैहरा के कहने से कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब बिल्ली थैले से बाहर आ गई है। खैहरा खतरनाक मंसूबों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था और उसने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही पार्टी नेताओं को खैहरा से बचने के लिए कहा था, इसीलिए पार्टी ने उसे पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था। मान ने कहा कि यदि खैहरा पार्टी में ओर ज्यादा समय टिक जाता तब पार्टी को और ज्यादा नुकसान होना था।

मान ने कहा कि आज पार्टी ने दोबारा मेरे पर विश्वास जताया है। आज मैं हलका संगरूर से दोबारा नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि मैंने रोड शो इसी कारण नहीं निकाला, क्योंकि लोग गेहूँ कटाई के काम में जुटे हुए हैं इसीलिए वे किसानों का नुक्सान नहीं करवाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि लोगों ने हमें विश्वास दिलवाया कि वे सब उनके साथ हैं। उन्होंने दावा किया कि पहले की अपेक्षा वोटरों में ज्यादा उत्साह है जिस कारण जनता उन्हें पहले की अपेक्षा बड़ी लीड से जिताएगी।

मेरा नामांकन रद्द करने की साजिशें चल रही हैं

गत दिवस जालंधर के एक व्यक्ति ने उन पर चुनावी खर्चें के हिसाब में धांधली करने के आरोप के जवाब में बोलते हुए मान ने कहा कि यह सब कुछ चुनाव रद्द करवाने के लिए साजिशें रची जा रही हैं। 2014 में मैंने जो चुनाव आयोग को अपने खर्चाें की रिपोर्ट दी है, उसे चुनाव आयोग में चैक किया गया था जिस कारण यह सवाल उठाना बिल्कुल निराधार है। उन्होंने कहा कि विरोधियों की चाल है कि उसके कागज रद्द करवा दिए जाएं। उन्होंने कहा कि विरोधी ऐसे मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे। इस मौके उनके साथ उनकी माता के अलावा विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, हलका सुनाम से पार्टी विधायक अमन अरोड़ा, हलका महल कलां से विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी और हलका बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह हेयर भी उपस्थित थे।

अकालियों व कांग्रेसियों की जायदाद बढ़ी, मेरी जायदाद घटी

भगवंत मान ने कहा कि वह एकमात्र सांसद है जिनकी आमदन दिन-प्रतिदिन घट रही है। उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार चुनाव लड़ रहा था, तब से लेकर अब तक मेरी आमदन और जायदाद काफी कम हुई है। उन्होंने कहा कि मेरे मुकाबले चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की आमदन कम समय में ही कई गुणा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि मैंने एक-एक पैसा लोगों की भलाई पर खर्च किया है और मुझे पैसों की जरूरत भी नहीं है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें