चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में गेहूं खरीद के प्रबंधों को लेकर सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर तलब किए हैं। मुख्यमंत्री मान सभी डीसी से पंजाब भवन, चंडीगढ़ में मीटिंग करेंगे। इस दौरान खरीद प्रबंधों का जायजा लिया जाएगा। मीटिंग में पंजाब सरकार के मंत्री भी शिरकत करेंगे। वहीं कई जिलों में इस वक्त अनाज खरीद को लेकर प्रबंधों पर भी किसानों ने नाराजगी जाहिर की। किसानों का कहना है कि कुछ मुख्य मंडियों को छोड़कर बाकी जगह पर हालात बुरे हैं।
जिससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पंजाब में गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इसके लिए अधिकारियों ने अनाज मंडियों में पूरे इंतजाम का दावा भी किया है। हालांकि अभी तक मंडियों में फसल पूरी तरह से नहीं आ रही है। मान सरकार का दावा है कि किसानों को 24 घंटे के भीतर ही भुगतान कर दिया जाएगा। 10 अप्रैल के बाद मंडियों में गेहूं की आवक में तेजी होने की संभावना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।