पटियाला व फरीदकोट के सभी विधानसभा हलकों के विधायक मीटिंग में हुए शामिल
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब के सीएम व आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान भगवंत मान (Bhagwant Mann) द्वारा चंडीगढ़ में रहकर ही लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए मीटिंगों का दौर शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को पटियाला व फरीदकोट लोकसभा के उम्मीदवारों के साथ ही इन लोकसभा सीट के विधायकों को चंडीगढ़ बुलाकर न सिर्फ मीटिंग की गई बल्कि विधायकों को आदेश जारी किए गए कि उनके द्वारा चुनावों दौरान किसी भी तरह की कोई कमी न छोड़ी जाए। सीएम मान ने विधायकों के साथ मीटिंग करते हुए लोकसभा उम्मीदवार का हर पक्ष से साथ देने के लिए कहा है, व उनको खुद भी गांव-गांव जाकर अपने स्तर पर प्रचार करने के आदेश जारी किए हैं।
सीएम मान (Bhagwant Mann) ने सभी विधायकों को कहा है कि वह रोजाना ही अपने विधानसभा हलके में पंजाब सरकार द्वारा किए गए बड़े स्तर पर कामों को गिनाते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को ही वोट डालने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही विधायकोंं को कहा गया है कि वह रोजाना की जा रही मीटिंगों के बारे में भी पार्टी दफ्तर में सूचित करते रहें कि उनके द्वारा किस स्तर पर प्रचार करते हुए उम्मीदवार की मदद की जा रही है ताकि उनके द्वारा बरते जा रहे तरीकों में सबसे अच्छे तरीके को बाकी लोकसभा सीटों पर लागू करते हुए प्रचार को बड़े स्तर पर किया जा सके।
बताया जा रहा है कि सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) द्वारा की जा रही मीटिंगों में विधायकोंं को साफ इशारा भी किया जा रहा है कि इन चुनावों दौरान उनका मुल्याकंन भी होगा कि उन्होंने कितनी मदद की है व उनके विधानसभा हलके से कितनी वोटें आम आदमी पार्टी को गई हैं। इसी के आधार पर ही विधायकों का रिपोर्ट कार्ड बनाया जाएगा, जिसका नफा-नुक्सान भी विधायकों को आने वाले समय दौरान होगा।
यह भी पढ़ें:– दिन रात चल रही है पत्थर से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियां व डंपर, जिले में पत्थर की एक भी साइट नहीं, …