माताओं-बहनों को देंगे 1100 रुपए: सीएम मान

Bhagwant Mann

बोले, 70 फीसदी खेतों तक पहुंचाया नहरी पानी | Bhagwant Mann

संगरूर/धूरी (सच कहूँ ब्यूरो)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने मंगलवार को संगरूर के धूरी क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। इस बीच उन्होंने धूरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह जल्द ही महिलाओं को पैसे देने का वादा पूरा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेतों तक नहर का पानी पहुंचाया जा रहा है। इससे ट्यूबवेल को बंद कर भूमिगत जल को बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमने 70 फीसदी नहरी पानी खेतों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

यदि ऐसा हुआ तो पंजाब के साढ़े 14 लाख ट्यूबवेलों में से करीब 5 लाख ट्यूबवेल बंद हो जाएंगे। धान की बिजली सब्सिडी के लिए सरकार किसानों को 18 हजार करोड़ रुपए देती है। यदि पांच लाख ट्यूबवेल बंद हो जाएं तो इससे 6-7 हजार करोड़ रुपए बच जाएंगे, जिसमें से माताओं-बहनों को हजारों रुपए देने का वादा पूरा किया जाएगा और अब हम 1000 रुपए की जगह 1100 रुपए देंगे। सीएम मान ने कहा कि एक बार खाते में पैसा आना शुरू हो गया तो कभी बंद नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:– अलमारी से चोरी हुए जेवरात बरामद, आरोपी दबोचा