कपूरथला (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने सुल्तानपुर लोधी में हुयी घटना दौरान मारे गये पंजाब पुलिस के होमगार्ड जसपाल सिंह के परिवार को दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘सुल्तानपुर लोधी में हुई घटना के दौरान पंजाब पुलिस के होमगार्ड
जसपाल सिंह की मौत हो गयी, इस दुखदायी समय में परिवार के साथ दिल से हमदर्दी, पुलिस जवान ने अपना फर्ज निभाया, सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के तौर पर एक करोड़ रुपये परिवार को दिये जायेंगे, बाकी एक करोड़ रुपये बीमा अधीन एचडीएफसी बैंक द्वारा दिये जायेंगे। भविष्य में परिवार की हर प्रकार से मदद के लिये सरकार वचनबद्ध है, जसपाल सिंह की बहादुरी को दिल से सलाम। Punjab News
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर कहा, ‘जिला कपूरथला के हमारे बहादुर पुलिस जवान जसपाल सिंह ने कर्तव्य की राह में अपना जीवन लगा दिया है। पंजाब पुलिस अपने शहीदों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने दो करोड़ रुपये अनुदान की घोषणा की है। शहीद को पूरा पुलिस सम्मान दिया जायेगा। उनकी आत्मा को शांति मिले। हमारी प्रार्थनायें उनके परिवार और रिश्तेदारों के साथ हैं। Punjab News
यह भी पढ़ें:– कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा में शामिल होना पड़ा महंगा