मलोट (सच कहूँ न्यूज)। बुधवार देर शाम माता भगवान देवी निवासी मलोट के मरणोंपरांत उनका पूरा शरीर मेडीकल रिसर्च के लिए दान किया गया। जानकारी अनुसार सेवक साहिल इन्सां व कैंटीन समिति मलोट के सेवादार राज कुमार गुगलाली इन्सां के माता भगवान देवी पत्नि स्व: हंसराज निवासी गली नानक चंद डीपू वाली, मंडी हरजी राम के बुधवार को अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी करते सच्चखंड जा बिराजे। मरणोंपरांत उनका पूरा शरीर देर शाम आदेश इंस्टीट्यूट आॅफ मैडीकल सार्इंस एंड रिसर्च भूचो को डॉक्टरी की पढ़ाई करते विद्यार्थियों की मेडीकल रिसर्च के लिए दान किया गया। इस मौके मृतदेह को फूलों के साथ सजाई हुई गाड़ी में रखकर निवास से चार खंबा चौंक।
पालिका बाजार व रेलवे रोड से होते हुए रेलवे स्टेशन तक अंतिम शव यात्रा निकाली गई, जिसमें समूह साध -संगत ने भगवान देवी अमर रहे, अमर रहे के नारों के साथ आसमान गुंजा दिया। इस के बाद परिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों व भारी संख्या में साध -संगत ने नम आंखों के साथ सचखंडवासी माता भगवान देवी को अंतिम विदाई दी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि माता भगवान देवी काफी लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़े हुए थे व उन्होंने अपने पूरे परिवार व अन्यों को भी डेरा सच्चा सौदा के साथ जोड़ा। इस मौके रमेश इन्सां, प्रदीप इन्सां, सत्तपाल इन्सां, चमन लाल इन्सां, गोपाल इन्सां, पवन इन्सां, चंद्र माडल स्कूल के प्रिंसीपल चंद्र मोहन सुथार, प्रिंस मॉडल स्कूल के प्रिंसीपल गुलशन अरोड़ा इन्सां, संजू इन्सां, अशोक ग्रोवर इन्सां, रजिन्दर कुमार इन्सां, राजन इन्सां, जगदीश मिगलानी इन्सां, भोला इन्सां आदि उपस्थित थे।