भगत सिंह इन्सां ने 40 हजार रुपये उसके वारिस को लौटाकर दिखाई ईमानदारी

Bhagat Singh Insan sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी नित ईमानदारी की नई-नई मिसाल कायम कर रहे हैं। इसी क्रम में सच कहूँ स्टाफ सदस्य भगत सिंह इन्सां(Bhagat Singh Insan) निवासी गांव जोड़कियां तहसील नाथुसरी चौपटा, सरसा ने भूलवश खाते में आए 40000 रुपये रुपये उसके असली वारिस को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।

जानकारी के अनुसार रोहताश पुत्र मस्तान सिंह निवासी चक्का भूना जिला सरसा ने गूगल पे से भूलवश चार बार में 10-10 हजार रुपये भगत सिंह इन्सां के एचडीएफसी बैंक के खाते में जमा करवा दिए। इसके पश्चात जब पैसे जमा होने का मैसेज भगत सिंह इन्सां(Bhagat Singh Insan) के पास आया तो उन्होंने अकाउंट के साथ आए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। तब पता चला कि ये पैसे रोहताश ने भूलवश जमा करवा दिए हैं। इसके पश्चात भगत सिंह इन्सां ने वापिस 40 हजार रुपये रोहताश के खाते में जमा करवा दिए। इस पर रोहताश ने डेरा सच्चा सौदा अनुयायी भगत सिंह इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद किया। वहीं भगत सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें मेहनत, हक-हलाल की कमाई करके खाने की शिक्षा दी। इसी पर चलते हुए रोहताश के 40 हजार रुपये वापिस उसके खाते में जमा करवा दिए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।