Indian Railways: फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से यात्रियों में ख़ुशी की लहर!

Indian Railways

Indian Railways: जोधपुर। दक्षिण की तरफ जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात को देखते हुए रेलवे यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए 7 अप्रेल को भगत की कोठी से कोयंबटूर (Bhagat Ki Kothi-Coimbatore) रेलवे स्टेशनों के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा जोधपुर के उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से कोयंबटूर तक 7 अप्रेल को 18 डिब्बों की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा जिससे दक्षिण की ओर जाने यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होगी। Indian Railways

उन्होंने बताया कि ट्रेन 06182, भगत की कोठी-कोयंबटूर फेस्टिवल स्पेशल रविवार 7 अप्रेल को सायं 7.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे कोयंबटूर पहुंचेगी। डीआरएम ने बताया कि ट्रेन भगत की कोठी से प्रस्थान करने के बाद समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेक्कन, पूर्णा, हुजूर साहेब नांदेड़, मुदखेड़, निजामाबाद, कामारेड्डी, काचेगुड़ा, महबूबनगर, कुर्नूल सिटी, धोने जंक्शन, गुत्ति जंक्शन, यररगुंतला, कडपा, रेनिगुंटा, काटपाडी, जोलारपेटै, सेलम व ईरोड रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए 4 थ्री टायर एसी,7 थ्री टायर एसी इकोनॉमी,1 स्लीपर,4 जनरल व दो गार्ड एसएलआर होंगे। Indian Railways

Atishi’s ‘explosive revelation’ : आप नेता आतिशि का ‘विस्फोटक खुलासा’! सभी पार्टिया…