भादड़ा रास्ता विवाद: रात्रि में घर में घुसकर फायरिंग व तोडफोड़, 4 घायल

Sirsa News
भादड़ा रास्ता विवाद: रात्रि में घर में घुसकर फायरिंग व तोडफोड़, 4 घायल

10 लोगों के नाम सहित तथा 15-20 अन्य के खिलाफ केस दर्ज

ओढ़ां। रोड़ी थाना क्षेत्र के गांव भादड़ा में रास्ते के विवाद को लेकर बीती सोमवार देर रात्रि कुछ लोगों द्वारा रंजिशवश फायरिंग करने, घर में घुसकर महिलाओं के साथ हाथापाई करने व तोडफोड़ करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस विवाद में 4 लोग घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती हुए हैं। सूचना के बाद रात्रि के समय पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सीन आॅफ क्राइम टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। इस संबंध में रोड़ी पुलिस महिला के बयान पर 10 लोगों के नाम सहित तथा 15-20 अन्य के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। Sirsa News

पुलिस को दी शिकायत में महिला माया देवी के मुताबिक बीती 2 फरवरी को उसके पति संतलाल, लड़के विशाल व भांजे के साथ रास्ते से तूड़ी की ट्राली गुजारने को लेकर गांव के ही प्रहलाद, सांवर लाल व हनुमान की कहासुनी हुई थी। जिसमें उक्त लोगों ने उसके बेटे विशाल को उठा लेने और मारने की धमकी दी थी। फिर इस मामले में उनका पंचायती तौर पर समझौता हो गया। आरोप है कि इसी रंजिश को लेकर सोमवार सायं करीब साढ़े 7 बजे सांवर लाल, हनुमान डूडी, प्रहलाद व कुलदीप गाड़ी में सवार हो कर उनके घर के सामने आए और उसके पति संतलाल, बेटे विशाल, जेठ दलबीर व जगदीश के साथ मारपीट की और फायरिंग भी की।

इस मारपीट में उक्त चारों लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला का आरोप है कि फिर देर रात्रि करीब 1 बजे जब वे महिलाएं घर में अकेली थीं तो आरोपी सांवरलाल, कुलदीप, हनुमान व अवतार सिधू सहित करीब 30 लोग गाड़ियों में सवार होकर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से लैस हो कर आए और गेट तोड़कर उनके घर में घुस गए तथा उनके साथ हाथापाई की। महिला के मुताबिक आरोपियों ने उनके घर में उत्पात मचाते हुए तोडफोड़ की और पशुओं को भी पीटा।

आरोप है कि उक्त लोगों ने उन पर सीधी फायरिंग की। जिसमें वे बाल-बाल बच गए। आरोपियों ने उन्हें मारने की नीयत से गैस सिलेंडर भी खोल दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी राजबाला ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने सांवरलाल, कुलदीप, हनुमान, प्रहलाद, राकेश, हरीराम, बजरंग, जगमाल, अजय, अवतार सिधू सहित 10 लोगों के नाम सहित तथा 15-20 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। Sirsa News

नप टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, सामान जब्त, काटे चालान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here