भदौड़ (सच कहूँ/रमनीक बत्ता)। Bhadaur News: त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए भदौड़ पुलिस ने भी चौकसी बढ़ा दी है और संदिग्ध वाहनों की चैकिंग बड़े स्तर पर की जा रही है। इस मौके भदौड़ पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर संदिग्ध वाहनोंं व अधूरे कागजात वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है और अधूरे कागजात वाले वाहनों के चालान भी किए जा रहे हैं और जिसके पास कोई भी कागज नहीं है, उन वाहनों को इम्पाऊंड (बन्द) भी किया जा रहा है। Barnala News
इस मौके थाना भदौड़ के प्रमुख एसएचओ यादविन्दर सिंह ने बताया कि दिवाली व अन्य त्यौहारों के मद्देनजर पंजाब पुलिस संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही है और अधूरे कागजात वाले वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि आपको भी अगर कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है या कोई संदिग्ध वाहन नजर आता है तो तुरंत पुलिस को सुचित किया जाए ताकि त्यौहारों के चलते कोई भी असुखद घटना को घटने रोका जा सके। इस समय उनके साथ सहायक थानेदार गुरमेल सिंह व हवलदार कुलवंत सिंह मौजूद थे। Barnala News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: पुलिया से टकराई बस , 11 लोगों की मौत, 33 घायल