Cyclone Fengal News: सावधान! तबाही मचाने आ रहा है ‘फेंगल’! मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट!

Cyclone Fengal News

नई दिल्ली, (एजेंसी)। तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में समुद्र में काफी उथल-पुथल के साथ ही तेज हवाओं का दौर जारी है, क्योंकि चक्रवात फेंगल का संकट नजदीक आ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए चक्रवात फेंगल के शनिवार शाम तक तमिलनाडु तट पर पहुंचने के साथ-साथ पुडुचेरी पहुंचने की संभावना जताई है। Cyclone Fengal News

मौसम की खराबी के मद्देनजर करीब 20 उड़ानें रद्द | Cyclone Fengal News

आईएमडी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र शुक्रवार की दोपहर बाद ही देखते-देखते चक्रवाती तूफान में बदल गया, जिसके कारण तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा, तेज आंधी और बाढ़ आने की संभावना जताई गई है। अधिकारियों ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए निचले और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने सुरक्षा एहतिहात बरतते हुए पूरे तमिलनाडु में रेड अलर्ट भी घोषित किया गया है। आईएमडी ने तमिलनाडु के मछुआरों के लिए भी एक एडवाइजरी जारी करके उनसे 30 नवंबर तक समुद्र में जाने से बचने की अपील की गई है। Tamil Nadu Weather

आईएमडी की मानें तो चक्रवाती तूफान फेंगल के शनिवार दोपहर तक पुडुचेरी पहुंचने की संभावना जताई गई है, जिसके मद्देनजर स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर ना निकलें। भारी तबाही को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेजों की शनिवार को छुट्टी कर दी गई है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो उसने शुक्रवार को चक्रवाती तूफान के पुडुचेरी के निकट पहुंचने की संभावना जताई है और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी है। चेन्नई एयरपोर्ट ने मौसम की खराबी के मद्देनजर करीब 20 उड़ानें रद्द कर दी हैं। Cyclone Fengal News

Gold Price Today: फिर सस्ता हुआ सोना, शादी के सीजन में खरीदारी करने का सुनहरा मौका!