अच्छे समाज के निर्माण के लिए बेटियों को भी दिए जाएं बेटों के बराबर अधिकार: सिविल सर्जन | Muktsar News
मलोट (सच कहूँ/मनोज)। Malout News: स्वास्थ्य विभाग श्रीमुक्तसर साहिब द्वारा डॉ. जगदीप चावला सिविल सर्जन के निर्देशों अनुसार पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट अधीन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संबंधी समारोह आयोजित कर नवजात बच्चियों को सम्मानित किया गया। इस मौके डॉ. जगदीप चावला सिविल सर्जन बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। डॉ. चावला ने अभिवावकों को बधाई दी व बच्चियों की तन्दरुस्ती व तरक्की के लिए शुभकामनाएं देते कहा कि हमें बेटियों व बेटों में कोई अंतर नहीं समझना चाहिए। बेटियों का पालन-पोषण बेटों के बराबर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों भी किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है, बशर्ते उनको अवसर दिए जाएं। Muktsar News
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के सहयोग से पहले के मुकाबले बेटियों के अनुपात में विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि लिंग जांच करने वाले, उकसाने वाले व गैर कानूनी गर्भपात करने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओें के बारे में जानकारी दी। इस मौके 48 नवजात बेटियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके आशा वर्कर व बच्चियों के अभिभावकों के अलावा डॉ. कुलतार सिंह एसएमओ चक्कशेरेवाला, डॉ. रशमी चावला एसएमओ गिद्दड़बाहा, डॉ. हरिन्दरपाल सिंह एसएमओ लम्बी, डॉ. प्रभजीत सिंह गुलाटी एसएमओ बादल, सुखपाल सिंह मल्लन फार्मेसी अधिकारी, मजवंत कौर बीईई सहित अन्य मौजूद थे। Muktsar News
यह भी पढ़ें:– गैंगस्टरों के नजदीकी 3 साथी हथियारों सहित गिरफ्तार