बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज का 130वां पावन अवतार दिवस 19 नवंबर को

Beparwah Sai Shah Mastana Ji Maharaj sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज का 130वां पावन अवतार दिवस 19 नवम्बर शुक्रवार को शाह सतनाम जी धाम में मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर भंडारे की नामचर्चा का आयोजन सुबह 11 से 1 बजे तक किया जाएगा। नामचर्चा को लेकर विभिन्न ब्लॉकों से सेवादारों ने दरबार में पहुंचकर अपनी-अपनी ड्यूटियां संभाल ली हैं। इसके साथ ही साध-संगत की सुविधा के लिए लंगर-भोजन, पानी, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।

नामचर्चा को लेकर देश-विदेश की साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को साईं जी के पावन अवतार दिवस की बधाई देने के लिए साध-संगत द्वारा ग्रिटिंग कार्ड भेजने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। गौरतलब है कि परम पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने विक्रमी सम्वत 1948 (सन् 1891) को कार्तिक की पूर्णमासी को गांव कोटड़ा तहसील गंधेय रियासत कलायत बिलोचिस्तान (जो अब पाकिस्तान में है) में पूजनीय पिता श्री पिल्ला मल जी और पूजनीय माता तुलसां बाई जी के घर अवतार धारण किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।