Raids: खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। रानियां खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं ने वीरवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुरिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के रिकार्ड व व्यवस्थाओं को जांचा। इस अवसर पर सुनीता साईं ने विद्यालय स्टाफ की बैठक बुलाई और सभी स्टाफ को विद्यालय में बच्चों के दाखिला संख्या में बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय प्रांगण में सौंदर्यीकरण के लिए विद्यालय परिसर में किए गए पौधा रोपण और परिसर की सफाई की सराहना की। Sirsa News
विद्यालय डीडीओ बिमला देवी ने बताया कि सौंदर्यीकरण कार्य की योजना में पंजाबी अध्यापक बलविंदर सिंह बराड़ ने प्राथमिकता दी। जिन्होंने समस्त विद्यालय स्टाफ व ग्राम पंचायत को एक साथ लेकर ये कार्य बीते तीन महीनों में अपनी ड्यूटी के पश्चात समय निकालकर किया। बैठक में समस्त विद्यालय स्टाफ ने खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं को विगत वर्ष की अपेक्षा दाखिला संख्या बढ़ाने व परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय डीडीओ बिमला देवी, अध्यापक बलविन्द्र सिंह बराड़, पोनिका, सुमन, बसंत, विजय कुमार, वेदिका मौजूद रहे। Sirsa News
अब बिना इस आईडी के गर्भवती महिलाओं का नहीं होगा अल्ट्रासाउंड!