बेंगलुरू बुल्स ने दबंग दिल्ली को एक अंक से हराकर दर्ज की सीजन की पहली जीत

Hyderabad
Hyderabad बेंगलुरू बुल्स ने दबंग दिल्ली को एक अंक से हराकर दर्ज की सीजन की पहली जीत

Hyderabad: हैदराबाद (एजेंसी)। बेंगलुरू बुल्स ने शानदार वापसी करते हुए गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में मंगलवार खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 24वें मैच दबंग दिल्ली केसी को 34-33 से हरा दिया। दिल्ली की पांच मैचों में यह तीसरी हार है। बुल्स की जीत के नायक जयभगवान (11 अंक) रहे, जिन्होंने सीजन का पहला सुपर-10 लगाया। परदीप नरवाल ने सात अंक लिए जबकि डिफेंस में नितिन रावल ने हाई-5 लगाया। इनके अच्छे प्रदर्शन के आगे आशू मलिक (13) का परफार्मेंस फीका रहा। दिल्ली के लिए विनय ने भी 6 अंक बनाए। नवीन के बगैर मैट पर उतरी दिल्ली ने अच्छी शुरूआत के साथ 3-0 की लीड ले ली। बुल्स को बोनस के रूप में चौथे मिनट में पहला अंक मिला। फिर डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर विनय का शिकार कर स्कोर 2-3 कर दिया। दिल्ली ने जल्द ही फासला दोगुने से अधिक कर बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया।

आशू आए और जबरदस्त किक के साथ स्कोर 9-5 कर दिया। और फिर दिल्ली ने बुल्स को आलआउट कर 13-7 की लीड ले ली। फेल्ड टैकल्स बुल्स को परेशान कर रहे थे। 10 मिनट में उनके नाम 8 फेल्ड टैकल्स थे। इसी बीच आशू ने सुपर-10 पूरा किया। ब्रेक के बाद दोनों टीमों को चार-चार अंक मिले। 15 मिनट के बाद स्कोर 17-11 था। इसी बीच रिंकू ने जय भगवान को बैकहोल्ड कर फासला 8 का कर दिया। जतिन ने हालांकि अगली रेड पर परदीप को रिवाइव करा लिया लेकिन विनय ने सौरव को बाहर कर हिसाब बराबर किया। फिर विनय ने डिफेंस मे भी योगदान दे स्कोर 22-13 कर दिया। हाफ टाइम से ठीक पहले परदीप ने एक अंक लिया। यहां तक स्कोर 22-14 था।

हाफ टाइम के बाद बुल्स ने लगातार चार अंक बटोरे। आशू पहली बार लपके गए। स्कोर 17-23 था। इसी बीच दिल्ली के डिफेंस ने परदीप को लपक लिया। फासला 8 अंकों का बना हुआ था। रिवाइव होकर आए आशू डू ओर डाई पर लपके गए। हालांकि एक डिफेंडर उनके आउट होने से बाहर गया और इस तरह बुल्स को सुपर टैकल के दो अंक मिल गए। अगली डू ओर डाई रेड पर विनय आए और वह भी लपके गए। अब 10 मिनट बचे थे और दिल्ली 5 अंक से आगे थी। ब्रेक के बाद दिल्ली के डिफेंस ने जयभगवान को लपक आशू की वापसी कराई लेकिन वह डू ओर डाई रेड पर लपके गए। फिर दिल्ली ने नौवें टैकल प्वाइंट के साथ 30-23 की लीड ले ली।

बुल्स ने लगातार चार अंक लेकर फासला तीन कर लिया। इसी बीच नितिन ने हाई-5 पूरा किया। दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन था। जयभगवान ने एक शिकार किया औऱ दिल्ली को आलआउट की ओर धकेला। फिर बुल्स ने इसे अंजाम देकर 32-31 की लीड ले ली लेकिन आशू ने बोनस के साथ स्कोर बराबर कर दिया। सुपर-10 पूरा कर चुके जयभगवान ने फिर बोनस के साथ बुल्स को आगे कर दिया। अब सिर्फ 56 सेकेंड बचे थे। आशू आए और लपक लिए गए। अब बुल्स के पास 2 अंक की बढ़त थी। दिल्ली ने हालांकि इसे एक का कर दिया। अंतिम रेड पर जयभगवान ने वाकलाइन पार किया और बुल्स को सीजन की पहली जीत दिला दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here