Viral News: बेंगलुरु (एजेंसी)। आजकल सोशल मीडिया पर बेंगलुरु का एक ऑटो -रिक्शा काफी सुर्खियाँ बटोर रहा है, जिसके पीछे सभी महिलाओं के ‘सम्मान’ स्वरूप एक संदेश लिखा है, जोकि ‘एक्स’ पर काफी वायरल हो गया है। यह एक ऐसा संदेश, जो कि महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से लगाया गया था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच काफी बहस छिड़ी, जहाँ यूजर्स ने दावा किया कि यह भड़काऊ है। Social Media News
क्या लिखा था संदेश? | Social Media News
‘‘पतली हो या मोटी, काली हो या गोरी, शादीशुदा या नहीं। सभी लड़कियों को सम्मान मिलना चाहिए।’’
some radical feminism on the roads of bangalore pic.twitter.com/EtnLk75t3A
— retired sports fan (@kreepkroop) September 30, 2024
ऑटो की तस्वीर साझा करते हुए, ‘सेवानिवृत्त खेल प्रशंसक’ नाम से जानी जाने वाली एक महिला ने कहा, ‘बेंगलुरु की सड़कों पर कुछ कट्टरपंथी नारीवाद।’ यूजर्स ने यह भी कहा कि उसे लगता है कि यह एक मजाक है।
इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोरीं और 2 दिनों में इसे 87.6 हजार बार देखा गया।
हाल ही में, फ्लिपकार्ट ने भी बेंगलुरु में एक अभियान शुरू किया, जिसमें पीक ट्रैफिक घंटों के दौरान सिर्फ 1 रुपये में ऑटो-रिक्शा की सवारी की पेशकश की गई। इसने भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ध्यान आकर्षित किया। कार्यालयीन व्यस्त समय के दौरान चुनिंदा स्थानों पर सक्रिय की गई इस प्रणाली के तहत कंपनी ने स्थानीय ऑटो रिक्शा को फ्लिपकार्ट की यूपीआई भुगतान प्रणाली से सजाया है। Social Media News
ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह इस खिलाड़ी को पछाड़कर फिर नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने!