Viral Video: गली में खुलेआम टहल रहा था Bengal Tiger, एक आदमी आया और बिल्ली की तरह पकड़ कर ले गया! देखें वीडियो

Tiger News
Tiger News: घर में छिपा बैठा था बाघ, देखकर उड़े होश, मचा हड़कंप

नई दिल्ली। Viral Video: उपनगरीय मेक्सिको में फुटपाथ पर घूम रहे एक वयस्क नर बंगाल टाइगर ने लोगों में भय और जिज्ञासा पैदा कर दी है। एक वीडियो में मेक्सिको के नायरिट राज्य के टेकुआला शहर के एक आवासीय पड़ोस में एक खतरनाक बड़ी बिल्ली को फुटपाथ पर चलते हुए कैद किया गया।

वीडियो में सड़क के उस पार एक महिला को बाघ से दूर जाते हुए देखा जा सकता है और वह उसे फुटपाथ पर टहलते हुए देख रही है। डेलीमेल द्वारा उपलब्ध कराए गए अनुवाद के अनुसार, एक बच्चे को “मम्मी” चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, इससे पहले कि वह उससे कहे: “चुप रहो!” इससे तुम्हें कुछ नहीं होने वाला, यह दूसरी तरफ है।’ आपको बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।