‘जुलाई महीने से दोगुनी पेंशन के हकदार बनेंगे लाभपात्री’

Painson

संगरूर की रिपोर्ट: जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी लवलीन कौर वडिंग से सच-कहूँ प्रतिनिधि की विशेष बातचीत

  •  अगस्त से मिलनी शुरू होगी 1500 रुपए पेंशन
  •  एक लाख 84 हजार के करीब पेंशन धारकों को मिलेगा लाभ
  •  कोविड से पीड़ित बच्चों की भी लगाई जा रही हैं पेंशन

गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार संगरूर। आखिरकार वह दिन जल्द ही आने वाला है जब राज्य के लाखों पेंशन धारकों को उनकी ‘दुगुना पेंशन’ मिलनी शुरू हो रही है। सरकार की हिदायतों मुताबिक जुलाई महीने से राज्य के सभी आश्रितों जिनमें बुढापा, विधवा, अपंग आदि आश्रित शामिल है, को पेंशन की राशि 1500 रुपए प्रति महीना मिलनी शुरू हो जायेगी। जिला संगरूर में कुल जरूरतमंदों की संख्या 1लाख 84 हजार के करीब है जो इस स्कीम में शामिल हो रहे हैं। ‘सच कहूँ’ की ओर से इस संबंधी जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संगरूर मैडम लवलीन कौर वडिंग के साथ विशेष वातार्लाप की गई और उनसे पेंशनों संबंधी मौजूदा स्थिति संबंधी चर्चा की गई।

सवाल: मैडम जिले में कितने पेंशन धारक हैं? इनकी बढ़ी हुई पेंशन कब मिलनी शुरू होगी?

जवाब: जिला संगरूर में 1 लाख 84 हजार के करीब पेंशन धारक हैं, जिनकी पेंशन राशि जुलाई महीने से 1500 रुपए प्रति महीना पेंशन की राशि दी जाएगी। जुलाई के अंत तक विभाग की ओर से सारी रिपोर्ट भेज दी जायेगी और अगस्त के शुरू में यह बढ़ी हुई राशि सभी आश्रितों को मिल जायेगी। इस सम्बन्धित सारा काम पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है।

सवाल: कौन-कौन से पेंशन धारक इस बढ़ी हुई पेंशन के हकदार होंगे?

जवाब: जो पिछले समय से बुढापा, विधवा और अपंग पेंशन ले रहे हैं, वह ही इस बढ़ी हुई पेंशन लेने के हकदार होंगे। इस मामले में विभाग की ओर से बड़े पारदर्शी तरीके से रिर्पोटें तैयार करवाई गई थी, जिसके बाद 1लाख 84 हजार के करीब असली हकदार मिले हैं, जिन को बिना रोक पेंशन राशि जारी होगी।

सवाल: मैडम विभाग की ओर से गलत पेंशन हासिल करने वालों की पेंशन काटी भी गई है?

जवाब: जी हां, विभाग की ओर से पिछले लंबे समय से इस सम्बन्धित जांच-पड़ताल पर का काम चल रहा था। 2017 में इस मामले की गहराई से जांच की गई थी, जिसमें जिला संगरूर के लगभग 12 हजार जाली पेंशनें पिछले लंबे समय से ले रहे थे उनकी पेंशनें काटी गई हैं, जिस कारण अब जो पेंशन हासिल कर रहे हैं, वह पूरी तरह ठीक और सही पेंशन धारक है।

सवाल: जो गलत पेंशनें ले रहे थे क्या उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी?

जवाब: विभाग की ओर से इस सम्बन्धित बहुत सख़्त एक्शन लिए गए हैं जो व्यक्ति गलत पेंशनें ले रहे थे, उनको आंगणवाड़ी वर्करों के द्वारा नोटिस भिजवाए जा रहे हैं। इस संबंधी रिकवरी का काम भी करवाया जा रहा है, जो जरूरतमंदों के पैसे नहीं वापिस करेगा तो उस के खिलाफ और भी सख़्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

सवाल: यदि किसी ने नयी पेंशन लगवानी हो तो उसकी क्या प्रकिया है?

जवाब: सबसे पहले यदि किसी ने बुढापा, विधवा या अपंग की नयी पेंशन लगवानी है तो उसकी उम्र, स्थिति और अंगहीणता का सबूत देना जरूरी होगा। इसके बाद विभागीय प्रक्रिया दौरान आधार व अन्य दस्तावेजों के द्वारा उसका केस पुटअप किया जायेगा और थोड़े दिनों की प्रक्रिया के बाद यदि उक्त आश्रित है तो उस पेंशन लेने के योग्य हो जाएगा।

सवाल: कोविड के कारण पीड़ित होने वाले बच्चों की भी पेंशन लगेगी?

जवाब: बहुत अच्छा सवाल किया है, कोविड के कारण जिस 21 साल से छोटे बच्चे के पिता कोरोना बीमारी के कारण मौत हो गई है, मुख्य मंत्री के आदेशों अनुुसार उक्त बच्चे की तत्काल पेंशन लगाई जा रही है। हम अपने स्तर पर ऐसे मामलों की जांच कर रहे हैं और ऐसे जरूरतमंद बच्चों की पहल के आधार पर पेंशन लगाई जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।