मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जारी की किश्त
- योजना का लाभ लेने के लिए नये पात्र परिवार आवास प्लस पोर्टल पर 31 मार्च तक करें पंजीकरण
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। PM Awas Yojana Gramin 1st Installment 2025: डीसी प्रीति ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका भी अपना पक्का घर हो। जरूरतमंद लोगों के इस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इसी कड़ी में वीरवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रदेश के करीब 36 हजार लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता की प्रथम किश्त जारी की। इसमें जिले के 2068 लाभार्थी भी शामिल है, जिन्हें पहली किश्त के रूप में 45-45 हजार रुपये मिले हैं। Kaithal News
डीसी प्रीति ने कहा कि जो परिवार वर्ष 2017-18 योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए भारत सरकार द्वारा योजना का लाभ लेने के लिए आवास प्लस पोर्टल खोल दिया गया है। कोई भी पात्र परिवार आवास पोर्टल पर जाकर 31 मार्च तक पंजीकरण कर सकता है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक आवासहीन परिवार को एक पक्का आवास मुहैया करवाना है। डीसी प्रीति ने सीईओ जिला परिषद तथा जिला खंड एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि गांव में इस योजना के संबंध में मुनियादी करवाएं और गांव में कैंप लगा कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। सरकार व जिला प्रशासन हर सिर को छत देने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह है योजना | Kaithal News
इस योजना के तहत पात्र परिवार को तीन किस्तों में सहायता राशि दी जाती है। पहली किस्त के रूप में 45 हजार रुपये, दूसरी किस्त के रूप में 60 हजार रुपये तथा तीसरी किस्त के रूप में 33000 रुपये मिलेंगे। पात्र परिवार के सदस्य पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर अपना आवेदन करवा सकते हैं। इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनके मकान कच्चे हैं, टूटे हुए हैं या दरारें आई हुई हैं, खुद का पक्का घर नहीं है आदि। इस योजना के लिए पात्र परिवार जल्द से जल्द योजना लाभ उठाएं। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– पंचायती जमीन का गलत इस्तेमाल करने पर डीसी ने किया आंधली गांव की सरपंच को निलंबित