Property Ownership Yojana: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा शनिवार को स्वामित्व योजना अंतर्गत लाभार्थियों को पट्टे मय प्रॉपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें माननीय प्रधानमंत्री महोदय नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण के लाभार्थियों से सम्वाद करते हुए संबोधित भी किया गया। जिला स्तर पर कार्यक्रम का प्रसारण वीसी के माध्यम से हनुमानगढ़ रोड़ स्थित ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल (बीडीआईएस) में हुआ। इसमें स्वामित्व योजना के तहत पट्टा मय प्रोपर्टी पार्सल मिलने पर लाभार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय प्रधानमंत्री महोदय और सरकार का आभार जताया। Rajasthan News
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री महोदय द्वारा श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर उपखंड के गांव 23 बीबी की लाभार्थी श्रीमती रचना पत्नी नरेश से संवाद किया गया। लाभार्थी ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से छोटे से मकान में रह रही थी, लेकिन उसके पास स्वामित्व का कोई दस्तावेज नहीं था। सोचा भी नहीं था कि उसे कभी मालिकाना हक मिलेगा। परन्तु स्वामित्व योजना के तहत उसे कार्ड मिला है, जिसके माध्यम से लोन लेकर उसने अपनी आजीविका में संवर्धन किया। दुकान के रूप में स्वरोजगार पाकर आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ उसका अपनी पुत्री को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने का सपना भी साकार हुआ है।
प्रधानमंत्री ने श्रीगंगानगर की लाभार्थी श्रीमती रचना से किया संवाद
सम्वाद के दौरान लाभार्थी ने बताया कि स्वामित्व योजना के साथ-साथ उसे एसबीएम, मुद्रा लोन योजना, मनरेगा और राजीविका का लाभ मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड योजना से भी परिवार लाभान्वित है, जिससे सभी परिजन खुश हैं। स्वामित्व योजना के तहत समस्त योजनाओं का लाभ मिलने पर लाभार्थी ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जताई।
कार्यक्रम के पश्चात खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा, जिला प्रमुख श्रीमती कविता, पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, डीआईजी गौरव यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष कुमार, श्रीमती प्रियंका बैलाण सहित अन्य अतिथियों द्वारा लाभार्थियों में पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण किया गया।
पट्टा मय प्रोपर्टी पार्सल मिलने पर लाभार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय प्रधानमंत्री महोदय और सरकार का आभार जताया। इस अवसर पर हिमांशु बिहाणी, प्रशिक्षु आईएएस रजत यादव, अजय गुप्ता, श्याम जैन, अशोक असीजा, श्रीमती प्रीति गर्ग, परमजीत सिंह, जयप्रकाश शर्मा, डॉ. दीपक मोंगा, रमेश मदान, मोहनलाल अरोड़ा सहित अन्य मौजूद रहे। वेद पाहवा और भारत सिडाना ने मंच संचालन किया। Rajasthan News
Indian Railways: हिमालय के ऊंचे इलाकों में जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन!