स्टोक्स पहली बार संभालेंगे कप्तानी, बनाएंगे नया रिकॉर्ड

लंदन (एजेंसी)। नियमित कप्तान जो रुट की वेस्ट इंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से होने वाले पहले टेस्ट में अनुपस्थिति के कारण इंग्लैंड की कप्तानी संभालने जा रहे बेन स्टोक्स एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। स्टोक्स इसके साथ ही इंग्लैंड के सबसे कम अनुभवी कप्तान बन जायेंगे। उन्होंने इससे पहले अपने करियर में प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी-20 मैच में कप्तानी नहीं की थी। पिछले 50 वर्षों में स्टोक्स ऐसे दूसरे कप्तान होंगे जो बिना प्रथम श्रेणी मैच खेले इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी करेंगे। इससे पहले केविन पीटरसन ने बिना प्रथम श्रेणी मैच खेले इंग्लैंड की वनडे में कप्तानी की थी।

Virat, India, England, Test, Cricket, Sports

रुट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। रुट की अनुपस्थिति में स्टोक्स पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी संभालेंगे। रुट अपनी पत्नी कैरी के पास रहने के कारण इंग्लैंड के एजिस बॉल में चल रहे सीरीज से पहले के ट्रेनिंग कैम्प को बुधवार को छोड़ देंगे। रुट की पत्नी इस सप्ताह बाद में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। इंग्लैंड का ट्रेनिंग दल बुधवार से तीन दिन का आपसी अभ्यास मैच खेलेगा और रुट इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।